Shefali Jariwala Kaanta Laga Girl Dies : कांटा लगा गाने से घर-घर पहचान बनाने वाली शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। हर बार की तरह इस बार भी अचानक हुई मौत को कार्डियक अरेस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है। शेफाली के मामले में भी आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट हो सकता है। उन्हें अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें डेड ऑन अराइवल घोषित कर दिया। शेफाली की आकस्मिक मौत के बाद उनके अंधेरी स्थित लोखंडवाला घर पर मुंबई पुलिस और फोरेंसिक टीम रात भर मौजूद रही, जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, उनकी मौत की असली वजह का पता अभी नहीं चल सका है।
शेफाली जरीवाला की सोसायटी के गार्ड के अनुसार, उन्हें रात करीब 10ः30 बजे तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल ले जाया गया था। गार्ड ने बताया कि रात 9 बजे उनके पति पराग त्यागी मोटरसाइकिल से सोसायटी में आए थे। गार्ड ने यह भी बताया कि परसों शाम ही शेफाली और पराग को उनके कुत्ते के साथ सोसायटी कंपाउंड में देखा गया था। गार्ड ने पुष्टि की कि पुलिस रात से ही अंदर मौजूद है। फोरेंसिक यूनिट की भी दो गाड़ियाँ आई थीं, जिनमें से एक वापस चली गई है। गार्ड के मुताबिक, अस्पताल ले जाने के बाद एक दोस्त ने आकर बताया कि शेफाली अब नहीं रहीं।
रात लगभग 1 बजे मुंबई पुलिस और फोरेंसिक टीम शेफाली के घर पहुंची थी और सुबह तक घर के अंदर मौजूद थी। घर में परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ हो रही है। रात में शेफाली के घर काम करने वाली कुक और मेड को पूछताछ के लिए अंबोली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स कार्डियक अरेस्ट की ओर इशारा कर रही हैं, लेकिन मौत की सटीक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।
शेफाली जरीवाला रियालिटी शो बिग बॉस-13 का भी हिस्सा रही थीं। यह बिग बॉस-13 की दूसरी ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से होने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले, इसी सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन भी हार्ट अटैक से हुआ था। बताया जा रहा है कि बीती रात शेफाली की तबीयत अचानक खराब हुई, और अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनका निधन हो गया। रात करीब 12ः30 बजे उनके शव को अंधेरी के कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही उनकी मौत का अंतिम कारण स्पष्ट करेगी।
कोरोना वायरस महामारी के बाद से दुनिया भर में कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौतों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की एक रिपोर्ट बताती है कि अकेले अमेरिका में हर साल 3,50,000 लोग कार्डियक अरेस्ट के शिकार हो जा रहे हैं। कार्डियक अरेस्ट एक ऐसी गंभीर स्थिति है जिसमें दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है, जिससे शरीर के अन्य अंगों तक रक्त का प्रवाह रुक जाता है। ऐसे में कुछ ही मिनटों में व्यक्ति की मौत हो सकती है। ऐसी आशंका है कि शेफाली जरीवाला के साथ भी यही हुआ।
शेफाली जरीवाला का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। उन्हें 2002 में आए मशहूर रीमिक्स गाने ‘कांटा लगा’ से घर-घर में लोकप्रियता मिली थी। इस गाने की सफलता के बाद लोग उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानने लगे। भले ही उस समय इस गाने को लेकर कुछ विवाद भी हुए थे, लेकिन इसने शेफाली को एक बड़ी पहचान दिलाई। बाद में, उन्होंने बिग बॉस 13 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरीं थीं।
अन्य प्रमुख खबरें
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान
Dharmendra: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, परिवार ने की लोगों से खास अपील