Shefali Jariwala: मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का शुक्रवार 27 जून की रात 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। उनके अचानक निधन की खबर से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी आहत हैं। शेफाली के पति पराग त्यागी और परिवार उनके निधन से गहरे सदमे में हैं। पराग अपने जीवनसाथी को खोकर पूरी तरह से टूट गए हैं। अस्पताल के बाहर कार में बैठे हुए उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें पराग के चेहरे पर पत्नी को खोने का गम साफ दिखाई दे रहा है।
अस्पताल से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें शेफाली के परिवार के सदस्य उनकी मौत से बुरी तरह टूटे हुए नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शेफाली की मां अपनी बेटी को खोने के बाद फूट-फूट कर रो रही हैं। इस दौरान रिश्तेदार उन्हें संभालते नजर आए। शेफाली मुंबई के अंधेरी इलाके में रहती थीं। उनके परिवार के सदस्य कल देर रात उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे ।
'थोंग गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली अपने हिट गाने 'कांटा लगा' और 'बिग बॉस 13' में नजर आने के लिए जानी जाती थीं। उनके निधन की खबर सुनते ही फिल्म और टीवी जगत की हस्तियों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। सिंगर मीका सिंह समेत अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख जताया।
सिंगर मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है। हमारी प्यारी दोस्त शेफाली हमें छोड़कर चली गई है। अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। शेफाली, आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कुराहट और जिंदादिली के लिए याद किया जाएगा।"
एक्टर अली गोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। अली ने लिखा, "शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर सुनकर हैरान और दुखी हूं। जिंदगी अप्रत्याशित है।" एक्टर पारस छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "किसी की जिंदगी में कितना कुछ लिखा है, कोई नहीं जानता, किसी के पास कितनी सांसें हैं।"
जानकारी के मुताबिक, 'बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को 27 जून की रात हार्ट अटैक पड़ा था। जिसके बाद पति पराग त्यागी उन्हें देर रात बेलव्यू सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गए। जहां अस्पताल पहुंचते ही शेफाली को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद मुंबई पुलिस शेफाली जरीवाला के अंधेरी स्थित लोखंडवाला घर पहुंची और उस वक्त फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी।
शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत 'कांटा लगा' गाने से की थी, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने 'मुझसे शादी करोगी', 'शैतानी रश्मे', 'रात्रि के यति' और 'हुड़दंगरू' जैसी फिल्मों में काम किया। 'बिग बॉस 13' में उनकी मौजूदगी भी सुर्खियों में रही थी।
अन्य प्रमुख खबरें
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान