Celina Jaitley Domestic Violence Case : पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री सेलीना जेटली ने अपने पति और ऑस्ट्रियन होटलियर पीटर हेग के खिलाफ घरेलू हिंसा, क्रूरता और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर मुंबई की एक अदालत में याचिका दायर की है। मंगलवार को अदालत ने इस मामले पर सुनवाई की और हेग को नोटिस जारी कर दिया।
याचिका में सेलीना ने दावा किया कि शादी के बाद उन्हें लगातार भावनात्मक, शारीरिक, यौन और मौखिक शोषण का सामना करना पड़ा रहा है। इसकी वजह से वे ऑस्ट्रिया में अपना घर छोड़कर भारत लौटने को मजबूर हुईं। अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि पीटर हेग ने विवाह के बाद उनको अपने करियर में लौटने नहीं दिया और पेशेवर रूप से आगे बढ़ने से रोका।

सेलीना जेटली और पीटर हेग की शादी 2010 में हुई थी। 2012 में पहली बार सेलीना ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया। पांच साल बाद सेलीना ने दोबारा जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, लेकिन इस दौरान एक नवजात का दिल की बीमारी के कारण निधन हो गया,जो दोनों के लिए बहुत भावनात्मक रूप से कठिन समय था। पीटर हेग एक ऑस्ट्रियन उद्यमी, होटलियर और ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट हैं। दुबई और सिंगापुर में उन्होंने बड़े होटल समूहों के साथ वरिष्ठ भूमिकाओं में काम किया। विवाह से पहले वे दुबई के प्रतिष्ठित EMAAR हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के मार्केटिंग और मैनेजमेंट विभाग का हिस्सा थे।

एक पुराने इंटरव्यू में सेलीना जेटली ने बताया था कि वे दुबई में एक फैशन इवेंट के दौरान पहली बार पीटर से मिली थीं। पहली नज़र में ही दोनों ने एक-दूसरे के प्रति अलग तरह का आकर्षण महसूस किया। सेलीना ने कहा था कि जब उन्होंने पीटर को काले सूट में अंदर आते देखा, तो मन में अचानक आया, 'यही मेरे पति हैं' और संयोग से पीटर ने भी ऐसा ही महसूस किया। 2010 में पीटर हेग भारत आए और सेलीना के माता-पिता से मुलाकात की। उसी शाम उन्होंने सेलीना को साड़ी पहनने का आग्रह कर उनसे विवाह का प्रस्ताव रखा। इसके बाद मुंबई स्थित घर में 23 सितंबर को दोनों की सगाई हुई और एक साल बाद शादी। सेलीना अक्सर सोशल मीडिया पर पीटर हेग के साथ अपनी तस्वीरें और यादें साझा करती थीं। 2024 में उन्होंने अपनी सगाई की 14वीं वर्षगांठ पर एक भावुक पोस्ट भी लिखी थी, जिसमें उन्होंने शादी के उतार-चढ़ाव, बच्चे की मौत और माता-पिता के निधन का जिक्र किया था। उस पोस्ट में उन्होंने अपने रिश्ते को “उतार-चढ़ाव के बीच मजबूत बने रहने वाला बंधन” बताया था।

अब दायर याचिका में सेलीना ने हेग को 'नार्सिसिस्ट और शराबी प्रवृत्ति वाला व्यक्ति' बताया है। उन्होंने दावा किया कि हेग ने उन्हें आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाया। सेलीना ने, 50 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति (खोई हुई कमाई के लिए), 10 लाख रुपये मासिक भरण-पोषण, बच्चों की कस्टडी की मांग की है। फिलहाल बच्चे ऑस्ट्रिया में पिता के साथ रह रहे हैं। याचिका में यह भी उल्लेख है कि पीटर हेग ने अगस्त 2024 में ऑस्ट्रिया की अदालत में तलाक की अर्जी दायर की थी। मुंबई अदालत अब इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय करेगी।
हाल ही में सेलीना जेटली तब भी चर्चा में आई थीं जब वे अपने भाई मेजर (रि.) विक्रांत कुमार जेटली की यूएई में कथित अवैध हिरासत को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची थीं और भारतीय एजेंसियों से कानूनी व चिकित्सा मदद की मांग की थी।
अन्य प्रमुख खबरें
Jana Nayagan: थलपति विजय की 'जन नायकन' को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, U/A सर्टिफिकेट देने का आदेश
Tanvi The Great: ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई 'तन्वी द ग्रेट', खुशी से गदगद हुए अनुपम खेर
Toxic Teaser : हाथ में गन, मुंह में सिगार...यश स्टारर 'टॉक्सिक' के धांसू टीजर ने मचाया धमाल
Jana Nayagan: विवादों में फंसी थलापति विजय की फिल्म 'जन नायकन', सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट
सोशल मीडिया सिर्फ शोहरत नहीं, जिम्मेदारी भी है: अदा शर्मा
'डकैत' में 90 के दशक के सुपरहिट गाने का तड़का, अदिवि शेष लेकर आएंगे 'तू चीज बड़ी है मस्त' सॉन्ग
Dhurandhar Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की बादशाहत बरकरार , 31वें दिन की मोटी कमाई
Bhagavanth Kesari की रीमेक है थलापति विजय की 'जन नायकन' ? फैंस बोले- एक-एक सीन किया गया कॉपी
Jay Bhanushali: टीवी के फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली का हुआ तलाक, शादी के 14 साल बाद हुए अलग
Ghar Kab Aaoge Song: 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' गाना हुआ रिलीज, पुरानी यादें हुई ताजा
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज