Satish Shah:  कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों को गुदगुदाने वाले एक्टर सतीश शाह अपने छोड़ गए इतनी संपत्ति

खबर सार :-
Satish Shah Death: बॉलीवुड और टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्हें उनके प्रसिद्ध टीवी शो "साराभाई वर्सेस साराभाई" के लिए जाना जाता था। सतीश ने शाहरुख खान की फिल्म "मैं हूं ना" में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Satish Shah:  कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों को गुदगुदाने वाले एक्टर सतीश शाह अपने छोड़ गए इतनी संपत्ति
खबर विस्तार : -

Satish Shah: मशहूर कॉमेडियन सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया। वह 74 साल के थे। खबरों की माने तो सतीश किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। इस दुखद खबर से बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सतीश शाह ने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' (sarabhai vs sarabhai),'ये जो है जिंदगी' और 'मैंने प्यार किया' जैसी फिल्मों और टीवी शो में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया और उन्हें हंसाया।
 
उनकी अनोखी कॉमिक टाइमिंग और किरदारों को जीवंत करने की काबिलियत ने उन्हें हर उम्र के दर्शकों का पसंदीदा बना दिया था। सतीश शाह के निधन से भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री ने एक अनमोल रत्न खो दिया है। उनके फैंस और को-स्टार्स सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई बड़ी फिल्मों में काम करने वाले इस एक्टर ने करोड़ों रुपये की संपत्ति छोड़ी है। आइए जानते हैं उनके पास कितनी दौलत थी...

Satish Shah Net Worth: सतीश शाह की नेट वर्थ 

90 के दशक में कई फिल्मों में काम करने वाले कॉमेडी एक्टर सतीश शाह ने टीवी इंडस्ट्री में भी अपना नाम कमाया था। लेकिन अब यह मशहूर एक्टर दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वह लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन पर पीएम मोदी ने भी अपने ऑफिशियल हैंडल पर शोक व्यक्त किया। सतीश शाह की नेट वर्थ करोड़ों रुपये में होने का अनुमान है। हालांकि, उनके लो-प्रोफाइल नेचर के कारण इस प्रभावशाली एक्टर की कुल नेट वर्थ के बारे में कोई साफ जानकारी नहीं है। लेकिन कई न्यूज वेबसाइट्स के मुताबिक, सतीश शाह की नेट वर्थ 40 से 45 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। सतीश शाह ने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी। हालांकि इनकी कोई अपनी संतान नहीं है।

 Satish Shah: सतीश शाह का करियर

सतीश शाह के फिल्म करियर की बात करें तो कॉमेडियन ने 1980 के दशक से लेकर 2000 के दशक तक कई फिल्मों में काम किया है। वह 80 और 90 के दशक में सपोर्टिंग रोल में खास तौर पर मशहूर थे, और कई बड़ी फिल्मों में नजर आए। फिल्मों के अलावा, उन्हें टेलीविजन सीरियल में भी अपने काम के लिए तारीफ़ मिली। उन्होंने 1984 के शो 'ये जो है ज़िंदगी' के 55 एपिसोड में काम किया था।

उन्होंने 'फिल्मी चक्कर' (1959), 'घर जमाई', 'कॉमेडी सर्कस' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' (sarabhai vs sarabhai) जैसे शो में भी शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसके लिए उन्हें तीन बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिले। इसके अलावा, उन्होंने सैनिक, कहो ना प्यार है, हम आपके हैं कौन, मैं हूं ना, ओम शांति ओम और जुड़वा,  फना जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया।

गौरतलब है कि Satish Shah निजी जीवन में बहुत ही सरल स्वभाव के इंसान थे। उन्हें पार्टियों में जाना पसंद नहीं था और उन्हें घर का बना खाना ज़्यादा पसंद था। एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने खुलासा किया था कि, "मैं उन गिने-चुने लोगों में से हूं जिन्हें घर का बना खाना बहुत पसंद है और मेरा घर का बना खाना किसी भी पार्टी के खाने जितना ही स्वादिष्ट होता है।

अन्य प्रमुख खबरें