Sanam Teri Kasam 2: भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर पर विराम लग गया हो, लेकिन सेलेब्स का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन (Mawra Hocane) में डिजिटल जंग छिड़ गई है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भारत के ऑपरेशन सिन्दूर को ''कायराना' बताया। जिसके बाद 'सनम तेरी कसम' में उनके को-स्टार हर्षवर्द्धन राणे ने करारा जवाब दिया। जिस पर घमासान मचा हुआ है।
दरअसल हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया था कि अगर 'सनम तेरी कसम 2' में पुराने एक्टर्स होंगे तो वह फिल्म में काम नहीं करेंगे। हर्षवर्धन के इस फैसले से मावरा बौखला उठी और उन्होंने बॉलीवुड एक्टर को खुलेआम खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। यहां तक भारत के ऑपरेशन सिन्दूर को ''कायराना' दिया। जिसके जवाब देते हुए हर्षवर्धन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "मैं किसी को भी अपने देश और हमारी परवरिश के गौरव को रौंदने नहीं दूंगा।" हर्षवर्धन ने लिखा- मैंने बहुत विनम्रता से 'सनम तेरी कसम 2' को ठुकराने का फैसला किया है। अगर पिछली कास्ट को फिर से दोहराया जाता है।
इस पर मावरा ने हर्षवर्धन (Harshvardhan Rane) के बयान को पीआर स्ट्रैटजी बताया। ये कहते हुए कि उनके इस कदम को उन्होंने एक ध्यान आकर्षित करने के रूप में देखा। इसी के चलते हर्षवर्धन एक बार फिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा से नाराज नजर आए। हर्षवर्धन ने कहा, "उनके बयान में सिर्फ नफरत और व्यक्तिगत आलोचना है। मैंने कभी उनकी प्रतिष्ठा को ठेस नहीं पहुंचाई।" हर्षवर्धन ने इन शब्दों में मावरा को ये संदेश बखूबी दिया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका यह कदम देशभक्तिपूर्ण था, 'मैंने बाहर रहने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि मुझे ऐसे लोगों के साथ काम न करने का अधिकार है जो मेरे देश के कार्यों को 'कायरतापूर्ण' कहते हैं। हर्षवर्धन का यह फैसला और उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। कुछ लोग इसे देशभक्ति के तौर पर देख रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे यह दिखाने के तौर पर देख रहे हैं कि संघर्ष के समय कला और कलाकार भी किस तरह नकारात्मक रूप से प्रभावित होते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान
Dharmendra: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, परिवार ने की लोगों से खास अपील