Salman Khan Health Revelation : करोड़ों दिलों की धड़कन पर राज करने वाले बॉलीवुड के दबंग खान इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर थोड़ा परेशान है। वैसे तो सलमान खान अपनी फिल्मों में लाजवाब अदाकारी के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी युवाओं में लोकप्रिय हैं। अभी हाल ही में, उन्होंने टीवी चैनल के कार्यक्रम में अपनी सेहत को लेकर ऐसा खुलासा कर अपने प्रशंसकों को हैरानी में डाल दिया। सलमान अपने बिगड़ते स्वास्थ्य के बावजूद अपने जुनून और कड़ी मेहनत से अपने करियर को संभाले हुए हैं। आखिर कौन सी बीमारी ने सलमान को परेशान कर रखा है?
सलमान खान 21 जून 2025 को द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीज़न के पहले गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे। कार्यक्रम में सलमान पूरी तरह से फिट नजर आ रहे थे। शो को होस्ट कर रहे कपिल शर्मा ने उनसे शादी को लेकर चर्चा की तो सलमान अपनी निजी जिंदगी और सेहत के बारे में खुलकर बात करने लगे। सलमान ने बताया कि मैं गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद काम कर रहा हूं, दिमाग में एन्यूरिज्म है, फिर भी काम कर रहा हूं। AI मालफॉर्मेशन भी है, इसके बावजूद मैं चल रहा हूं। सलमान के इस बयान ने दर्शकों को पूरी तरह चौका दिया।
सलमान खान जिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं, वे इस प्रकार हैं ।
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal Neuralgia) : इससे पीड़ित व्यक्ति के चेहरे की नसे प्रभावित होती है और इसमें असहनीय दर्द होता है। इसे सुसाइड डिजीज के नाम से भी पुकारा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका तेज दर्द व्यक्ति को मानसिक तनाव में ले जा सकता है। सलमान ने पहले 2017 में अपनी फिल्म ट्यूबलाइट का प्रचार करते समय खुलासा किया था कि यह दर्द इतना भयानक था कि एक समय पर वह आत्महत्या के बारे में भी सोचने लगे थे। हालांकि हार मानने के बजाए वह हिम्मत से आगे बढ़ते रहे।
ब्रेन एन्यूरिज्म (Brain Aneurysm): यह मस्तिष्क से सम्बधित बीमारी है। इससे पीड़ित व्यक्ति के किसी दिमागी नस की दीवार पर सूजन होना है। इसके फटने से दिमाग में रक्तस्राव (हेमरेज) शुरू होता है जो जानलेवा हो सकता है। सलमान ने 2011 में अपनी यह बीमारी अपने प्रसंशकों से साझा की थी कि उन्हें तब इस बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी हुई जब वह इलाज के लिए अमेरिका गए थे।
AV मालफॉर्मेशन (AV malformation): यह बहुत ही दुर्लभ स्थिति है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति में देखा गया है कि दिमाग या रीढ़ की हड्डी में रक्त वाहिकाएं (धमनी और शिरा) जुड़ जाती हैं। इससे रक्त प्रवाह और ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगती है। सलमान ने अपने प्रसंशकों को बताया कि ऐसी स्थिति के बाद भी वह बिना रुके लगातार काम कर रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बात की है। उन्होंने 2011 में एक अंग्रेजी अखबर को दिए साक्षात्कार में भी इन बीमारियों का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का दर्द इतना ज्यादा था कि वे ठंडा पानी, बर्फ या कोई भी ठंडी चीज़ खा-पी नहीं सकते थे। सलमान खान का यह खुलासा निश्चित रूप से उनके दृढ़ संकल्प और काम के प्रति उनके जुनून को तो दिखाता ही है निश्चित रूप से उन्हें बॉलीवुड का दबंग भी बनाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती
OG Box Office Collection: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ओजी, पहले दिन कमाई से सबको किया हैरान
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को कड़ी टक्कर