Salman Khan Health Revelation : करोड़ों दिलों की धड़कन पर राज करने वाले बॉलीवुड के दबंग खान इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर थोड़ा परेशान है। वैसे तो सलमान खान अपनी फिल्मों में लाजवाब अदाकारी के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी युवाओं में लोकप्रिय हैं। अभी हाल ही में, उन्होंने टीवी चैनल के कार्यक्रम में अपनी सेहत को लेकर ऐसा खुलासा कर अपने प्रशंसकों को हैरानी में डाल दिया। सलमान अपने बिगड़ते स्वास्थ्य के बावजूद अपने जुनून और कड़ी मेहनत से अपने करियर को संभाले हुए हैं। आखिर कौन सी बीमारी ने सलमान को परेशान कर रखा है?
सलमान खान 21 जून 2025 को द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीज़न के पहले गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे। कार्यक्रम में सलमान पूरी तरह से फिट नजर आ रहे थे। शो को होस्ट कर रहे कपिल शर्मा ने उनसे शादी को लेकर चर्चा की तो सलमान अपनी निजी जिंदगी और सेहत के बारे में खुलकर बात करने लगे। सलमान ने बताया कि मैं गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद काम कर रहा हूं, दिमाग में एन्यूरिज्म है, फिर भी काम कर रहा हूं। AI मालफॉर्मेशन भी है, इसके बावजूद मैं चल रहा हूं। सलमान के इस बयान ने दर्शकों को पूरी तरह चौका दिया।
सलमान खान जिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं, वे इस प्रकार हैं ।
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal Neuralgia) : इससे पीड़ित व्यक्ति के चेहरे की नसे प्रभावित होती है और इसमें असहनीय दर्द होता है। इसे सुसाइड डिजीज के नाम से भी पुकारा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका तेज दर्द व्यक्ति को मानसिक तनाव में ले जा सकता है। सलमान ने पहले 2017 में अपनी फिल्म ट्यूबलाइट का प्रचार करते समय खुलासा किया था कि यह दर्द इतना भयानक था कि एक समय पर वह आत्महत्या के बारे में भी सोचने लगे थे। हालांकि हार मानने के बजाए वह हिम्मत से आगे बढ़ते रहे।
ब्रेन एन्यूरिज्म (Brain Aneurysm): यह मस्तिष्क से सम्बधित बीमारी है। इससे पीड़ित व्यक्ति के किसी दिमागी नस की दीवार पर सूजन होना है। इसके फटने से दिमाग में रक्तस्राव (हेमरेज) शुरू होता है जो जानलेवा हो सकता है। सलमान ने 2011 में अपनी यह बीमारी अपने प्रसंशकों से साझा की थी कि उन्हें तब इस बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी हुई जब वह इलाज के लिए अमेरिका गए थे।
AV मालफॉर्मेशन (AV malformation): यह बहुत ही दुर्लभ स्थिति है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति में देखा गया है कि दिमाग या रीढ़ की हड्डी में रक्त वाहिकाएं (धमनी और शिरा) जुड़ जाती हैं। इससे रक्त प्रवाह और ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगती है। सलमान ने अपने प्रसंशकों को बताया कि ऐसी स्थिति के बाद भी वह बिना रुके लगातार काम कर रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बात की है। उन्होंने 2011 में एक अंग्रेजी अखबर को दिए साक्षात्कार में भी इन बीमारियों का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का दर्द इतना ज्यादा था कि वे ठंडा पानी, बर्फ या कोई भी ठंडी चीज़ खा-पी नहीं सकते थे। सलमान खान का यह खुलासा निश्चित रूप से उनके दृढ़ संकल्प और काम के प्रति उनके जुनून को तो दिखाता ही है निश्चित रूप से उन्हें बॉलीवुड का दबंग भी बनाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान
Dharmendra: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, परिवार ने की लोगों से खास अपील