Saiyaara Box Office Collection: सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन कुछ फिल्मों को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। लेकिन मोहित सूरी निर्देशित फिल्म 'Saiyaara' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही है। रिलीज के तीसरे हफ़्ते में भी फ़िल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है। अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' ने भारत में अब तक 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है। फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'Saiyaara' ने रिलीज़ के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को लगभग 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 302.25 करोड़ रुपये हो गया है। 'सैयारा' न सिर्फ़ देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक फिल्म ने दुनिया भर में 460.15 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है। मौजूदा रुझानों को देखते हुए कहा जा सकता है कि 'सैयारा' की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।
'सैयारा' की कहानी वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) और कृष कपूर (अहान पांडे) के भावनात्मक सफ़र को बयां करती है। वाणी एक ऐसी लड़की है जिसे प्यार में गहरा सदमा लगा है, जबकि कृष अपने टूटे सपनों को फिर से ज़िंदा करने की जद्दोजहद में है। फिल्म इन दोनों किरदारों की भावनाओं और रिश्तों की जटिलताओं को खूबसूरती से सामने लाती है। सिनेमाघरों में जबरदस्त सफलता के बाद, अब 'सैयारा' का नेटफ्लिक्स पर डिजिटल प्रीमियर होने जा रहा है। खास बात यह है कि यह यशराज फिल्म्स की पहली थिएटर रिलीज़ होगी जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Zubeen Garg Last Rites: सिंगर जुबिन गर्ग के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दो दिनों में जबरदस्त कमाई
AJEY : सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म
Robo Shankar Death: साउथ के फेमस एक्टर रोबो शंकर का निधन, एक दिन पहले शूटिंग के दौरान हुए थे बेहोश
Bigg Boss 19: टास्क के दौरान नीलम गिरी ने शर्मनाक हरकत, घरवालों ने लगाई जमकर क्लास
‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से दीपिका पादुकोण बाहर, मेकर्स ने किया कंफर्म
होमबाउंड का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा दोस्ती का भावुक सफर
पीएम मोदी के जन्मदिन पर अनाउंस हुई उनकी बायोपिक ‘मां वंदे’, उन्नी मुकुंदन निभाएंगे लीड रोल
'होमबाउंड' का ट्रेलर रिलीज, देखने को मिलेगा भरपूर ड्रामा और इमोशन