मुंबई। अगर फिल्म इंडस्ट्री के बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेताओं की बात करें, तो रणदीप हुड्डा को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। रणदीप न सिर्फ़ अपने शानदार अभिनय के लिए, बल्कि किरदारों के लिए किए गए बॉडी ट्रांसफ़ॉर्मेशन के लिए भी जाने जाते हैं। रणदीप के इसी जुनून ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई है। चाहे 'सरबजीत' में कमज़ोर और प्रताड़ित किरदार हो या 'जाट' में एक ख़तरनाक खलनायक का रोल, रणदीप ने अपने बॉडी ट्रांसफ़ॉर्मेशन और बदलते अंदाज़ से दर्शकों को बार-बार चौंकाया है। उनकी निजी और पेशेवर ज़िंदगी उनके किरदारों की तरह ही दिलचस्प है। 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे रणदीप ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। विदेश में अपना खर्च चलाने के लिए रणदीप ने वहां रेस्टोरेंट में काम किया और कार धोने और टैक्सी चलाने जैसी नौकरियां भी कीं। भारत लौटने के बाद उन्होंने मॉडलिंग और थिएटर शुरू किया। साल 2001 में उन्हें एक बड़ा मौका मिला। उन्होंने मीरा नायर की 'मानसून वेडिंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' (2010) ने उन्हें स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के 'मोटली थिएटर ग्रुप' से रंगमंच पर कदम रखा। फिल्म इंडस्ट्री में 'रणतुंगा' के पांच दमदार किरदारों पर नजर डालें तो इसी साल रिलीज हुई 'जाट' में उनके 'रणतुंगा' के किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला। 'जाट' में खलनायक रणतुंगा के लिए रणदीप ने 8 किलो वजन बढ़ाया और अपने बाल लंबे किए। इस किरदार के लिए उन्हें अपनी आवाज भी भारी करनी पड़ी। एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने बताया था कि उन्होंने किरदार के लिए अपने बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर काम किया, ताकि रणतुंगा का किरदार और खतरनाक लग सके।
'स्वतंत्र वीर सावरकर' साल 2024 में रिलीज हुई। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं डेढ़ साल तक बहुत कमजोर था। मैं इतना कमजोर था कि घोड़े से गिर गया, मेरा पैर मुड़ गया। कुछ भी हो सकता था। बहन डॉ. अंजलि हुड्डा ने मेरी सेहत का ध्यान रखा।" फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस रोल के लिए उन्होंने 18 दिन में 26 किलो वजन कम किया था। संदीप ने बताया कि जब वह ऑफिस आए तो उनका वजन 86 किलो था। वह किरदार में इतना डूब गए कि उन्होंने 18 दिन में 26 किलो वजन कम कर लिया।
रणदीप ने चार महीने तक सिर्फ 1 खजूर खाकर और 1 गिलास दूध पीकर अपना वजन कम किया। रणदीप की बहन अंजलि हुड्डा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता एक सर्जन हैं और वह अपने भाई के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी गुस्सा थे और मां रोने लगी थीं। अंजलि ने बताया, 'मेरे पिता ने मुझे रणदीप को प्रोत्साहित न करने के लिए कहा था। वह कहती थी कि मैं इसे नहीं देख सकती, मैं कंकाल बन गई हूं।" रणदीप ने कहा था, "हर बार मेरे माता-पिता मुझसे वादा लेते हैं कि मैं ऐसा दोबारा नहीं करूंगा, लेकिन किरदार के प्रति जुनून मुझे दोबारा खींच लाता है।" उनकी बहन अंजलि ने कहा था, "मैं इस तरह वजन कम करने के खिलाफ हूं, लेकिन अपनी कला के प्रति उनके समर्पण के कारण मैंने उनकी मदद की।"
रणदीप की फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने एमएमए फाइटर सूरज चौहान का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए उन्होंने मांसपेशियां बनाईं। 'दो लफ्जों की कहानी' के लिए उन्होंने अपना वजन 77 किलो से बढ़ाकर 94 किलो भी किया। उन्होंने 2016 में रिलीज हुई 'सरबजीत' में टाइटल रोल निभाया था। इसके लिए रणदीप ने 20 किलो वजन कम किया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं भुखमरी और कारावास का अनुभव करना चाहता था। इसके लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी था। मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया।" रणदीप ने नवंबर 2023 में मणिपुरी अभिनेत्री लिन लैशराम से शादी की। इससे पहले उनका नाम सुष्मिता सेन के साथ जुड़ा था।
अन्य प्रमुख खबरें
Anshula Kapoor Engaged : अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड रोहन से की सगाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Kantara Chapter 1 Box Office : बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' की आंधी, महज 2 दिनों में कमाए 100 करोड़
मेरी बेटी की अश्लील फोटो... अभिनेता अक्षय कुमार का चौंकाने वाला खुलासा
SSKTK Box Office: बॉक्स ऑफिस पर छाई सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, पहले ही दिन की तगड़ी कमाई
भोजपुरी फिल्म 'नईहर ससुराल' का ट्रेलर रिलीज, एक्ट्रेस संजना ने की देखने की अपील
Kantara Chapter 1 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर चला कांतारा जादू, पहले ही दिन छावा-कुली को चटाई धूल
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार