Ramayana First Look: रणबीर कपूर और यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' का इंतजार अब खत्म हो गया है। नितेश तिवारी के निर्देशित इस फिल्म का आखिरकार का पहला वीडियो जारी कर दिया गया है। इस झलक में रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में बेहद प्रभावशाली लग रहे हैं और उनके इस अवतार को देखकर प्रशंसक मंत्रमुग्ध हो गए हैं।
फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर बेहद जबरदस्त है। इसमें रणबीर कपूर और रावण के बीच लड़ाई दिखाई गई है। रणबीर पेड़ पर चढ़कर धनुष चलाते नजर आ रहे हैं। वहीं, रावण के रोल में यश को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। कहा जा रहा है कि दो किरदारों को देखकर ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाएगी। एक फैन ने लिखा- लगता है Ramayana फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कोहराम मचाएगी। दूसरे ने लिखा- रणबीर कपूर रामायण के साथ ग्लोबल सिनेमा पर राज करने आ रहे हैं।
'रामायण' में कलाकारों की शानदार कास्टिंग ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। इस फिल्म में सुपरस्टार यश रावण के दमदार किरदार में नजर आएंगे और टीजर में उनका आमना-सामना रणबीर कपूर से हो सकता है। जबकि रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं भगवान हनुमान के किरदार में सनी देओल अपने दमदार अंदाज में नजर आएंगे। जबकि विजय सेतुपति विभीषण की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के रूप में नई छवि में नजर आएंगी। वहीं रामायण में राम का किरदर निभाने वाले अरुण गोविल राजा दशरथ की भूमिका नजर आएंगे। कुणाल कपूर भगवान इंद्र की भूमिका है।
स्टारकास्ट को देखकर साफ है कि नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' एक भव्य और ऐतिहासिक अनुभव देने वाली है। नितेश तिवारी की 'रामायण' सिर्फ एक फिल्म नहीं होगी, बल्कि दो भागों में दर्शकों के सामने आएगी। पहला भाग दिवाली 2026 को रिलीज होगा, जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 को सिनेमाघरों में आएगा।
बताया जा रहा कि 'रामायण' का बजट करीब 500-600 करोड़ हो सकता है, जो अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म होगी। इस भव्य प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और फैंस इसके हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खास बात यह है कि सुपरस्टार यश न सिर्फ रावण की भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि सह-निर्माता के तौर पर भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
मैं असल में थोड़ी न बाप हूं… फातिमा सना शेख के साथ रिश्ते की अफवाहों पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी
Ajey Teaser: बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं....CM योगी की बायोपिक 'अजेय' का दमदार टीजर रिलीज
Hera Pheri-3 में बाबू राव परेश रावल की हुई वापसी, अक्षय संग मामला सुलटा !
Anupam Kher Video: महादेव की भक्ति में डूबे नजर आए अनुपम खेर, शेयर किया वीडियो
Diljit Dosanjh: अभिजीत भट्टाचार्य और दिलजीत दोसांझ के बीच जुबानी जंग तेज
Shefali Jariwala डेथ केस में चौंकाने वाला खुलासा, एंटी-एजिंग दवाएं बनीं मौत की वजह !
Kannappa Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला 'कन्नप्पा' का जादू, पहले ही दिन कमाए करोड़ों रुपये
Shefali Jariwala Kaanta Laga Girl Dies : कांटा लगा फेम एक्ट्रेस की मौत पर उठे सवाल, जांच जारी
Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की मौत से सदमे में परिवार, मां का रो-रोकर बुरा हाल
प्रेक्षागृह का लोकार्पण करने आए मंत्री को थमाया कलाकारों का दुखभरा पत्र
War 2 Kiara Advani : वॉर 2 से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक देख फैंस हुए दीवाने
Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ओटीटी पर हुई रिलीज , जानें कैसे और कहां देखें
Son of Sardaar 2 का धांसू पोस्टर जारी कर अजय देवगन ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट