Rajinikanth Movie Coolie: साउथ के सुपरस्टार राजनीकांत की बहुचर्तित फिल्म कुली स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस होने को तैयार है। कुली की सीधी टक्कर ऋतिक-टाइगर श्रॉफ स्टरर वॉर 2 से होगी। रजनीकांत की यह फिल्म दक्षिण की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। लगभग 40 साल बाद सत्यराज और रजनीकांत कुली के लिए साथ आ रहे हैं। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, आमिर खान और सत्यराज मुख्य भूमिकाओं में हैं। अब बाहुबली के कटप्पा ने भविष्यवाणी की है कि कुली कितनी कमाई करेगी।
बता दें कि 2 अगस्त को "कुली" (Rajinikanth Movie Coolie) के ऑडियो लॉन्च के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज ने दावा किया कि यह तमिल सिनेमा की पहली फिल्म होगी जो बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये कमाई करेगी। कुली से पहले, सत्यराज और रजनीकांत 1986 में आई तमिल फिल्म "मिस्टर भारत" में साथ दिखाई दिए थे। एसपी मुथुरमन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने पिता की भूमिका निभाई थी।
यूके में अब तक कुली की लगभग 20 हज़ार टिकटें बिक चुकी हैं। यह थलपति विजय और लोकेश कनगराज की फिल्म लियो से भी कम है। उत्तरी अमेरिकी बाज़ार में भी कुली ने 1.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई कर ली है। रजनीकांत की जेलर ने भी विदेशों में शानदार कमाई की है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कुली 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अभिनीत वॉर 2 से टकराएगी। एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 के बाद वाईआरएफ की जासूसी दुनिया की छठी फिल्म और वॉर का सीधा सीक्वल, यह हिंदी एक्शन थ्रिलर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है।
रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुली का बजट 375 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म में कई साउथ के साथ कई बॉलीवुड कलाकार भी अहम भूमिका नजर आएंगे।
रिलीज़ डेट की बात करें तो रजनीकांत की फिल्म कुली गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी टक्कर अयान मुखर्जी की वॉर 2 से होगी। दोनों फिल्मों को भारत के स्वतंत्रता दिवस, यानी 15 अगस्त 2025 से कुछ फ़ायदा मिल सकता है। लंबे वीकेंड की वजह से फिल्मों की कमाई में इज़ाफ़ा हो सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
Bigg Boss 19 Trailer: बिग बॉस में इस बार 'नेतागिरी' करते नजर आएंगे सलमान खान, शो का ट्रेलर जारी
Wednesday Season 2 Release: वेबसीरीज 'वेडनसडे एडम्स' ने OTT पर दी दस्तक, जानें कब और कहां देखें
'Border 2' की शूटिंग खत्म ! मेधा राणा के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे वरुण धवन
Santosh Balaraj Death: फेमस एक्टर संतोष बलराज का 34 साल की उम्र में निधन, पीलिया से गई जान
Box Office Collection: नहीं चला 'धड़क 2' का जादू, ‘सन ऑफ सरदार 2’ बनाम सैयारा में जंग जारी
Coolie: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' इस दिन होगी रिलीज, सेंसर बोर्ड ने दिया A सर्टिफिकेट
Son of Sardaar 2 : अजय-मृणाल-रवि किशन की सन ऑफ सरदार 2 फैंस को आई पसंद या नापसंद! जानें रिव्यू
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: पहला एपिसोड देख भावुक हुए दर्शक, याद आए पुराने दिन
Avatar Fire and Ash Trailer: 2100 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनी फिल्म ‘अवतार 3’ का ट्रेलर जारी