Rajinikanth Movie Coolie: साउथ के सुपरस्टार राजनीकांत की बहुचर्तित फिल्म कुली स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस होने को तैयार है। कुली की सीधी टक्कर ऋतिक-टाइगर श्रॉफ स्टरर वॉर 2 से होगी। रजनीकांत की यह फिल्म दक्षिण की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। लगभग 40 साल बाद सत्यराज और रजनीकांत कुली के लिए साथ आ रहे हैं। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, आमिर खान और सत्यराज मुख्य भूमिकाओं में हैं। अब बाहुबली के कटप्पा ने भविष्यवाणी की है कि कुली कितनी कमाई करेगी।
बता दें कि 2 अगस्त को "कुली" (Rajinikanth Movie Coolie) के ऑडियो लॉन्च के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज ने दावा किया कि यह तमिल सिनेमा की पहली फिल्म होगी जो बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये कमाई करेगी। कुली से पहले, सत्यराज और रजनीकांत 1986 में आई तमिल फिल्म "मिस्टर भारत" में साथ दिखाई दिए थे। एसपी मुथुरमन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने पिता की भूमिका निभाई थी।
यूके में अब तक कुली की लगभग 20 हज़ार टिकटें बिक चुकी हैं। यह थलपति विजय और लोकेश कनगराज की फिल्म लियो से भी कम है। उत्तरी अमेरिकी बाज़ार में भी कुली ने 1.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई कर ली है। रजनीकांत की जेलर ने भी विदेशों में शानदार कमाई की है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कुली 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अभिनीत वॉर 2 से टकराएगी। एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 के बाद वाईआरएफ की जासूसी दुनिया की छठी फिल्म और वॉर का सीधा सीक्वल, यह हिंदी एक्शन थ्रिलर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है।
रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुली का बजट 375 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म में कई साउथ के साथ कई बॉलीवुड कलाकार भी अहम भूमिका नजर आएंगे।
रिलीज़ डेट की बात करें तो रजनीकांत की फिल्म कुली गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी टक्कर अयान मुखर्जी की वॉर 2 से होगी। दोनों फिल्मों को भारत के स्वतंत्रता दिवस, यानी 15 अगस्त 2025 से कुछ फ़ायदा मिल सकता है। लंबे वीकेंड की वजह से फिल्मों की कमाई में इज़ाफ़ा हो सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
OG Box Office Collection: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ओजी, पहले दिन कमाई से सबको किया हैरान
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को कड़ी टक्कर
रानी चटर्जी की ‘चुगलखोर बहुरिया’ को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार, सोशल मीडिया पर जताई खुशी
नीम करोली बाबा पर बन रही है फिल्म, मधुर भंडारकर ने जारी किया पहला पोस्टर
Thamma New Poster: आयुष्मान-रश्मिका की 'खूनी लव स्टोरी' फिल्म 'थामा' का नया पोस्टर जारी
Katrina Kaif ने किया प्रेग्नेंसी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट, बेबी बंप के साथ शेयर की क्यूट तस्वीर
Zubeen Garg Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर जुबिन गर्ग, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
महाठग सुकेश केस में जैकलीन फर्नांडिस को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका रद्द करने से किया इनकार
Zubeen Garg Last Rites: सिंगर जुबिन गर्ग के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दो दिनों में जबरदस्त कमाई