Rajinikanth Birthday Wishes: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में राज करने वाले थलाइवा यानी सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। नेताओं से लेकर फैंस तक, हर कोई सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा थिरु एक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनकी लंबी और अच्छी सेहत की कामना की। वहीं रजनीकांत के दामाद रहे धनुष ने भी इस खास दिन पर उन्हें प्यारा सा बर्थडे विश भेजा है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक्टर को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने X पर लिखा, "थलाइवा रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन के खास मौके पर शुभकामनाएं। उनकी एक्टिंग ने कई पीढ़ियों को आकर्षित किया है और उन्हें बहुत तारीफ मिली है।" उन्होंने आगे लिखा, "उनके काम में कई तरह के रोल और जॉनर शामिल हैं। उन्होंने लगातार नए बेंचमार्क सेट किए हैं। यह साल खास रहा है क्योंकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं। हम उनकी लंबी और हेल्दी लाइफ के लिए प्रार्थना करते हैं।"
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी रजनीकांत (Rajinikanth) को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- 'छह साल की उम्र से लेकर साठ तक—पिछले पचास वर्षों से जो सभी को मोहित करते आए हैं- मेरे मित्र सुपरस्टार रजनीकांत को दिल से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।' राजनी कांत के दमाद धनुष ने अपने एक्स अकाउंट पर भावनाओं से भरा संदेश लिखा। धनुष ने अपने पसंदीदा अभिनेता को बधाई देते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक हो थलाइवा। अभिनेता रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर अभिनेता मोहनलाल और कमल हासन ने भी विश किया है।
बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इस साल अपने करियर के 50 साल पूरे किए। एक्टर को 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में सम्मानित किया गया और उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। एक्टर इस मौके पर इमोशनल दिखे और कहा, "अगर मुझे 100 बार पैदा होने का मौका मिले, तो मैं एक एक्टर के तौर पर पैदा होना चाहूंगा क्योंकि आप सभी ने मुझे इतना प्यार और सम्मान दिया है। मैं पांच दशकों से लगातार भारतीय सिनेमा में काम कर रहा हूं, लेकिन ऐसा लगता है कि बस कुछ ही साल बीते हैं।"
रजनीकांत आज भी सिनेमा के सीन पर राज करते हैं, और उनकी फिल्में 800 से 1000 करोड़ रुपये के बीच कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर हर फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस लेते हैं। हालांकि एक्टर बनने से पहले रजनीकांत अपने परिवार का गुजारा करने के लिए बस कंडक्टर का काम करते थे, आज उनके पास एक लग्जरी बंगला, एक कार और सब कुछ है। उन्होंने बेंगलुरु में बस कंडक्टर का काम किया। उन्होंने शिवाजी नगर-समराजपेट रूट पर सर्विस दी। उन्हें रूट नंबर 134 भी अच्छी तरह याद था। इस नौकरी से उन्हें पैसे बचाने में मदद मिली। इसी नौकरी के ज़रिए वह चेन्नई के एक फिल्म कॉलेज में एडमिशन लेने का अपना सपना पूरा कर पाए।
बहुत कम लोग जानते हैं कि रजनीकांत ने अपने शुरुआती करियर में विलेन के तौर पर काम किया थे, लेकिन फिर उनकी एक्टिंग और स्टाइल ने उन्हें लीड हीरो बना दिया। उन्होंने 1975 की तमिल फिल्म 'अपूर्वा रागंगल' में नेगेटिव रोल किया था, जो बहुत छोटा था, लेकिन फिर उन्होंने 1977 में 'आडू पुली अट्टम' और 70 और 80 के दशक की कई फिल्मों में विलेन का रोल किया।
अन्य प्रमुख खबरें
Kritika Kamra: कृतिका कामरा क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर को कर रहीं डेट, शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
फिल्म ‘धुरंधर’ पर प्रतिबंध लागने की मांग, इस समाज के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
‘धुरंधर’ की धुंआधार कमाई, तीसरे दिन का इतना रहा कलेक्शन
अपने पिता को याद कर भावुक हुए सनी देओल, याद किए उनके साथ बिताए पल
गौरव खन्ना बने Bigg Boss 19 के विनर, इतने करोड़ रुपये ले गए घर, बताया कैसे जीती ट्रॉफी
Bigg Boss 19 Winner 2025: ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले, किसके सिर सजेगा ताज ? आज रात होगा फाइनल
Akhanda 2 Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' की रिलीज टली, सामने आई ये बड़ी वजह
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग