IPL के बीच रोमांटिक हुईं प्रीति जिंटा, पति संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर

खबर सार : -
Preity Zinta: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा इन दिनों IPL के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। डिंपल गर्ल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स की मालकिन हैं और जल्द ही वह बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी।

खबर विस्तार : -

Preity Zinta: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा इन दिनों IPL के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। डिंपल गर्ल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स की मालकिन हैं और जल्द ही वह बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। प्रीति जिंटा अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के बीच पॉपुलर रहती हैं। प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पति जीन गुडइनफ के साथ नजर आ रही हैं।

Preity Zinta ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस खूबसूरत फोटो में प्रीति झील के किनारे एक बेंच पर अपने पति की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। दोनों कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं। ब्लैक कलर की ड्रेस में प्रीति बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'मंडे मूड',

उनका यह रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वे उनकी इस फोटो को न सिर्फ लाइक कर रहे हैं, बल्कि कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। उनकी तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा- "आप मेरी पसंदीदा जोड़ी हैं। जीन, आप IPL के लिए यहां कब आ रहे हैं? उम्मीद है कि हम जल्द ही आप दोनों को साथ में देखेंगे! आप दोनों को प्यार...हमेशा!''

एक और यूजर ने लिखा- ''मुझे जलन हो रही है...लेकिन भगवान आपका भला करे'' एक और यूजर ने कमेंट में लिखा- ''प्रीति मैम, आपकी खुशी देखकर मेरा दिल वाकई मुस्कुरा रहा है! आपका रिश्ता सच्चा है। भगवान आपको हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रखे!''

प्रीति जिंटा ने 2016 में की थी शादी

बता दें कि प्रीति ने 2016 में अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की थी। प्रीति की मुलाकात जीन से अमेरिका में एक ट्रिप के दौरान हुई थी। इस मुलाकात से दोस्ती हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया। 2021 में दोनों ने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटे और बेटी का स्वागत किया। जिनका नाम जय और जिया है।

बॉलीवुड में जल्द वापसी करेंगी प्रीति जिंटा

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनने वाली आगामी फिल्म 'लाहौर 1947' से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह सनी देओल के साथ नजर आएंगी।

अन्य प्रमुख खबरें