मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी बायोपिक का ऐलान हुआ है। सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वह फिल्म 'मां वंदे' के जरिए लोगों तक पीएम मोदी की जीवन गाथा पहुंचाएंगे। इस फिल्म में मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन लीड रोल प्ले करेंगे। पिछले साल उनकी फिल्म 'मार्को' सुपरहिट हुई थी। अब वह एक बायोपिक लेकर आ रहे हैं।
'मां वंदे' फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम. करेंगे। इस फिल्म में पीएम मोदी के असाधारण सफर को पर्दे पर दिखाया जाएगा। इसमें उनके बचपन से लेकर देश के पीएम के रूप में उनके उदय तक की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ पीएम के गहरे रिश्ते को भी उजागर किया जाएगा, जो जीवन भर उनके लिए अटूट प्रेरणा का स्रोत रहीं।
फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे। इसमें अत्याधुनिक वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। 'मां वंदे' पूरे भारत में अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी। निर्माता नरेंद्र मोदी के जीवन और नेतृत्व की प्रेरक विरासत को दर्शाने वाले एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव का वादा करते हैं। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है। 'बाहुबली' और 'ईगा' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार कैमरा संभालेंगे, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीकर प्रसाद इसकी एडिटिंग करेंगे। इसके एक्शन सीन किंग सोलोमन कोरियोग्राफ करेंगे। फिल्म का संगीत रवि बसरूर कंपोज करेंगे, जिन्होंने 'केजीएफ' और 'सलार' में दमदार संगीत दिया था।
इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक चर्चा शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसमें किसी हिंदी कलाकार को लेने की बात करते दिखे। वहीं उन्नी मुकुंदन के फैंस अभिनेता को सपोर्ट करते दिखे। इससे पहले भी पीएम मोदी पर कई बायोपिक बन चुकी हैं। इनमें से एक में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने लीड रोल निभाया था। उन्नी मुकुंदन ने पिछले साल आई अपनी फिल्म 'मार्को' के लिए क्रिटिक्स और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी थी। वह बहुत जल्द फिल्म 'मिंडियम परांजुम' में नजर आने वाले हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
'होमबाउंड' का ट्रेलर रिलीज, देखने को मिलेगा भरपूर ड्रामा और इमोशन
Katrina Kaif Pregnant: कैटरीना कैफ जल्द बनेंगी मां, इस महीने देंगी बच्चे को जन्म
bigg boss season 19 : नीलम गिरी का जलवा, पहले भी ये भोजपुरी सितारे मचा चुके हैं शो में धमाल
रिलीज डेट के साथ 'जटाधरा' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन फिल्म होगी रिलीज
Bigg Boss 19 : बिग बॉस के घर में मचा घमासान, पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए अभिषेक-शहबाज
Emmy Awards 2025 : 77वें एमी अवार्ड्स की घोषणा, जीन स्मार्ट और ब्रिट लोअर समेत ये कलाकार बने विजेता
Television Premiere: रानी चटर्जी का देसी अंदाज बटोर रहा सुर्खियां, 'चुगलखोर बहुरिया' से करेंगी धमाल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने कंप्लीट किए 4,500 एपिसोड, टीवी की दुनिया में बना महारिकॉर्ड