Pati Patni Aur Panga Winner: फेमस टीवी रियलिटी शो "पति, पत्नी और पंगा" अपने पहले सीज़न के ग्रैंड फिनाले के साथ संपन्न हो गया है। प्यार, तकरार और टास्क की तीन महीने की लंबी रोमांचक दौड़ के बाद आखिरकार रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी विजयी घोषित हुए। टीवी रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' का रोमांचक ग्रैंड फिनाले 15 और 16 नवंबर को कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित हुआ, जिसने दर्शकों को लंबे समय से प्रतीक्षित परिणाम दिए। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने इस सीज़न की विजेता ट्रॉफी जीती, उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिनाले की सबसे मजबूत जोड़ी, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को भी पीछे छोड़ दिया। गुरमीत-देबीना शो के फर्स्ट रनर-अप रहे।
जैसे ही होस्ट सोनाली बेंद्रे ने विजेता जोड़ी की घोषणा की रुबीना (Rubina Dilaik) और अभिनव (Abhinav Shukla) खुशी से उछल पड़े और मंच पर नाचने लगे। पूरे सीजन में, उन्होंने बेहतरीन तालमेल, समझ और एक मजबूत रिश्ते का प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें 'सर्वगुण संपन्न जोड़ी' का खिताब मिला। इस सीजन में मुकाबला बेहद कड़ा रहा। फिनाले में रुबीना-अभिनव और गुरमीत-देबीना के बीच मुकाबला चर्चा का विषय बना रहा। दोनों जोड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरकार दर्शकों के प्यार और लगातार बेहतर होती टीम वर्क की बदौलत रुबीना और अभिनव जीत गए।
शो के दौरान, सभी सेलिब्रिटी जोड़ियों ने अपनी समझ और साझेदारी को बेहतरीन साबित करने के लिए मज़ेदार टास्क और चुनौतियों का सामना किया। रुबीना-अभिनव की केमिस्ट्री ने हर एपिसोड में दर्शकों का दिल जीता और सोशल मीडिया पर भी उन्हें ज़बरदस्त सपोर्ट मिला। इस सीज़न में हिना खान, स्वरा भास्कर, गीता फोगट, सुदेश लहरी, देबीना बनर्जी, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और अविका गौर अपने पार्टनर्स के साथ शो में नज़र आए।
विजेता जोड़ी रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपनी जीत के बाद एक भावनात्मक और दिल छू लेने वाला संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने कहा, "'पति, पत्नी और पंगा के साथ धमाल' हमारे लिए अपनी तेज रफ्तार जिंदगी से दूर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का एक शानदार मौका था। हम मानते हैं कि पति-पत्नी के तौर पर हम 'परफेक्ट' नहीं हैं और हमने (बाकी कपल्स के साथ) अपनी सारी खामियां और कमजोरियां एक-दूसरे से साझा कीं। यह हमारे लिए काफी सुकून देने वाला शो था। 'पति, पत्नी और पंगा' की ट्रॉफी जीतना हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह शो में शामिल सभी कपल्स के अपार प्यार और सपोर्ट की वजह से ही संभव हो पाया।"
अन्य प्रमुख खबरें
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
'रात अकेली है: धुरंधर के शोर के बीच आई नवाजुद्दीन की धांसू मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा