Parineeti Chopra Viral video : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी का खूब लुत्फ उठा रही हैं। परिणीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति राघव चड्ढा ( Raghav Chadha) के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें IPL मैच देख रहे दर्शक राघव चड्ढा को 'जीजू-जीजू' कहते सुनाई दे रहे हैं।
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच मैच का लुत्फ उठा रहे हैं। इसी बीच फैन्स की नजर उन पर पड़ गई तो क्या था फिर दर्शक मैच छोड़कर जोर-जोर से 'जीजू-जीजू' चिल्लाने लगे। इस दौरान कई फैन्स उन्हें अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए।
Raghav Chadha ने हाथ हिलाकर दर्शकों के इस प्यार और सम्मान को स्वीकार किया। इस वीडियो को उनके इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'RCB-पंजाब किंग्स इलेवन मैच पर फैंस राघव चड्ढा को 'जीजू' कह रहे हैं।' परिणीति ने भी यही वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'आप सभी बहुत प्यारे हैं।'
गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 2023 में उदयपुर में हुई थी। दोनों की मुलाकात लंदन में एक फंक्शन में हुई थी। परिणीति के भाई शिवांग ने दोनों को मिलवाया और उसके बाद दोनों की मुलाकात पंजाब में हुई, जब वह इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग कर रही थीं। शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकातें बढ़ने लगीं और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
अन्य प्रमुख खबरें
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
'रात अकेली है: धुरंधर के शोर के बीच आई नवाजुद्दीन की धांसू मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा