Paresh Rawal Birthday: 'हेरा फेरी 3' विवाद के बीच सुनील शेट्टी ने ‘बाबू भैया’ को खास अंदाज में दी बधाई

खबर सार :-
Paresh Rawal Birthday: परेश रावल के जन्मदिन पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं और ‘बाबू भाई’ को कॉमेडी और इंटेलिजेंस का पावरहाउस बताया।

Paresh Rawal Birthday: 'हेरा फेरी 3' विवाद के बीच सुनील शेट्टी ने ‘बाबू भैया’ को खास अंदाज में दी बधाई
खबर विस्तार : -

Paresh Rawal Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल आज 30 मई को अपना 70वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने बधाई दी। इस बीच अभिनेता सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं और ‘बाबू भाई’ को कॉमेडी और इंटेलिजेंस का पावरहाउस बताया।

Paresh Rawal Birthday: सुनील शेट्टी ने दी जन्मदिन की बधाई

परेश रावल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सुनील शेट्टी ने अपने एक्स हैंडल पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “इंटेलिजेंस और कॉमेडी दोनों में कमाल के इंसान को जन्मदिन की बधाई। इससे भी बढ़कर, आप एक बेहतरीन इंसान हैं। आपको ढेर सारा प्यार और सम्मान परेश जी।”

सुनील शेट्टी के साथ-साथ एक्टर रितेश देशमुख ने भी परेश रावल को जन्मदिन की बधाई दी। रितेश देशमुख ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे परेश भाई, अपनी प्रतिभा से हमें मंत्रमुग्ध करते रहो। आपका दिन शुभ हो और आने वाला साल और भी बेहतर हो।" 

Paresh Rawal Birthday: 1984 में की थी करियर की शुरुआत

बता दें कि परेश रावल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1984 में की थी। वह फिल्म 'होली' में सह-अभिनेता के तौर पर नजर आए थे। परेश रावल सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि विलेन के रोल में भी सफल रहे हैं। कॉमेडी का नाम लेते ही 'हेरा फेरी' जैसी फिल्में दिमाग में आती हैं। वहीं उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में विलेन का रोल निभाया है। 

दरअसल परेश रावल और सुनील शेट्टी ने एक साथ कई फिल्में की हैं। दोनों की साथ में यादगार फिल्म 'हेरा फेरी' थी, जो साल 2000 में आई थी। फिल्म में परेश रावल ने बाबू भाई (बाबूराव गणपत राव आप्टे) का किरदार निभाया था, जिसके घर में राजू (अक्षय कुमार) और श्याम (सुनील शेट्टी) किराएदार के तौर पर रहते हैं।

फिर हेरा फेरी-3 में काम करने से किया इनकार

उनका किरदार 'फिर हेरा फेरी' (2006) में भी देखने को मिला था, यह फिल्म भी सफल रही थी। परेश रावल को बेस्ट फिल्म, बेस्ट कॉमेडियन और लीड रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। हालांकि, उन्होंने फिल्म के तीसरे पार्ट में काम करने से मना कर दिया है। जिसके बाद एक्टर अक्षय कुमार से उनके विवाद की अफवाहें सामने आ रही है।

इन फिल्मों के अलावा परेश रावल को 'ओह माय गॉड', 'क्षणाशन' (1991), 'मनी' (1993), 'संजू' (संजय दत्त की बायोपिक) में सुनील दत्त (संजय दत्त के पिता) के किरदार के लिए भी खूब पसंद किया गया था।

अन्य प्रमुख खबरें