Paresh Rawal Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल आज 30 मई को अपना 70वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने बधाई दी। इस बीच अभिनेता सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं और ‘बाबू भाई’ को कॉमेडी और इंटेलिजेंस का पावरहाउस बताया।
परेश रावल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सुनील शेट्टी ने अपने एक्स हैंडल पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “इंटेलिजेंस और कॉमेडी दोनों में कमाल के इंसान को जन्मदिन की बधाई। इससे भी बढ़कर, आप एक बेहतरीन इंसान हैं। आपको ढेर सारा प्यार और सम्मान परेश जी।”
सुनील शेट्टी के साथ-साथ एक्टर रितेश देशमुख ने भी परेश रावल को जन्मदिन की बधाई दी। रितेश देशमुख ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे परेश भाई, अपनी प्रतिभा से हमें मंत्रमुग्ध करते रहो। आपका दिन शुभ हो और आने वाला साल और भी बेहतर हो।"
बता दें कि परेश रावल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1984 में की थी। वह फिल्म 'होली' में सह-अभिनेता के तौर पर नजर आए थे। परेश रावल सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि विलेन के रोल में भी सफल रहे हैं। कॉमेडी का नाम लेते ही 'हेरा फेरी' जैसी फिल्में दिमाग में आती हैं। वहीं उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में विलेन का रोल निभाया है।
दरअसल परेश रावल और सुनील शेट्टी ने एक साथ कई फिल्में की हैं। दोनों की साथ में यादगार फिल्म 'हेरा फेरी' थी, जो साल 2000 में आई थी। फिल्म में परेश रावल ने बाबू भाई (बाबूराव गणपत राव आप्टे) का किरदार निभाया था, जिसके घर में राजू (अक्षय कुमार) और श्याम (सुनील शेट्टी) किराएदार के तौर पर रहते हैं।
उनका किरदार 'फिर हेरा फेरी' (2006) में भी देखने को मिला था, यह फिल्म भी सफल रही थी। परेश रावल को बेस्ट फिल्म, बेस्ट कॉमेडियन और लीड रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। हालांकि, उन्होंने फिल्म के तीसरे पार्ट में काम करने से मना कर दिया है। जिसके बाद एक्टर अक्षय कुमार से उनके विवाद की अफवाहें सामने आ रही है।
इन फिल्मों के अलावा परेश रावल को 'ओह माय गॉड', 'क्षणाशन' (1991), 'मनी' (1993), 'संजू' (संजय दत्त की बायोपिक) में सुनील दत्त (संजय दत्त के पिता) के किरदार के लिए भी खूब पसंद किया गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान