Panchayat Season 4 Trailer: बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'पंचायत सीजन-4' का शानदार और मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। इस बार फैंस के लिए एक खास सरप्राइज भी है, शो अब पहले से तय तारीख से भी पहले यानी 24 जून से स्ट्रीम होने जा रहा है। 'पंचायत' के नए सीजन में इस बार आपको फुलेरा गांव में चुनावी माहौल देखने को मिलेगा। मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों के बीच जुबानी जंग भी हाथापाई में बदल जाएगी। इस चुनावी जंग में सरपंच जी और बनराकस भी अपनी-अपनी पत्नियों का पूरा साथ देते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन इन सबके बीच बेचारे सचिव जी फंस जाएंगे।
फुलेरा गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'पंचायत' एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट रही है। सीजन 4 में एक बार फिर फुलेरा गांव की दिलचस्प कहानियां, भावुक पल और गुदगुदाने वाले दृश्य देखने को मिलेंगे। 'पंचायत' के नए सीजन के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे फुलेरा गांव इस बार चुनाव का रणक्षेत्र बनने जा रहा है, जहां मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं।
रैली के गाने, बड़े-बड़े वादे और जबरदस्त प्रचार से पूरा गांव मेले में तब्दील हो गया है। दोनों टीमें एक दूसरे को हराने की होड़ में लगी हैं और यहीं से असली खेल शुरू होता है। गांव की गलियों में गूंजते देसी गानों और जोशीले नारों के बीच यह ट्रेलर फुल-ऑन देसी फाइट का वादा करता है, जिसमें मस्ती, ड्रामा और वो सारा तड़का होगा जो फुलेरा की राजनीति को दिलचस्प बनाता है। नए सीजन में भी छोटे शहर की हलचल, दिल को छू लेने वाले जज्बात और गुदगुदाने वाला हास्य देखने को मिलेगा।
इस बार कहानी में नई चुनौतियां तो होंगी ही, लेकिन इनके साथ ही पुराने पसंदीदा चेहरे भी लौटेंगे, जो अपने खास अंदाज में दर्शकों का दिल जीतेंगे। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, फैजल मलिक, चंदन रॉय, रघुबीर यादव, संविका, दुर्गेश कुमार, पंकज झा और सुनीता राजवार जैसे दमदार कलाकार है। 'पंचायत सीजन 4' का प्रीमियर 24 जून से प्राइम वीडियो पर होगा। बता दें कि 'पंचायत' का निर्माण द वायरल फीवर ने किया है। इस सीजन की पटकथा चंदन कुमार ने लिखी है। निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने संभाला है।
अन्य प्रमुख खबरें
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
'रात अकेली है: धुरंधर के शोर के बीच आई नवाजुद्दीन की धांसू मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा