Palash Muchhal Smriti Mandhana Marriage: इंडियन क्रिकेट सुपरस्टार स्मृति मंधाना और बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी से पहले की रस्में इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गुरुवार को अपनी सगाई की ऑफिशियल घोषणा के बाद, पलाश मुच्छल के साथ स्मृति की हल्दी सेरेमनी भी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। 23 नवंबर को पलाश के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही स्मृति की इस हल्दी सेरेमनी में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी शामिल हुए, जिन्होंने मिलकर इस सेलिब्रेशन को और भी यादगार बना दिया।
हल्दी सेरेमनी के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना एक साथ डांस करते दिख रहे हैं। पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना अपनी हल्दी शाहरुख खान के गाने "झूमे जो पठान" पर जमकर डांस किया और बाकी परिवार भी मस्ती करते दिख रहा है। एक अन्य वीडियो में, पलाश मुच्छल दूसरों पर वॉटर गन से रंग डालते दिख रहे हैं, जिससे सभी के चेहरे पर हल्दी लग गई है। स्मृति और पलाश के चेहरों पर एक अनोखी खुशी साफ दिख रही है। इतना ही वहीं वीडियो में पलक अपनी होने वाली भाभी के साथ डांस करती हुई भी दिख रही हैं।

इस इवेंट में इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की कई प्लेयर्स मौजूद थीं। जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयांका पाटिल, राधा यादव, ऋचा घोष, अरुंधति रेड्डी और शेफाली वर्मा समेत कई प्लेयर्स हल्दी सेरेमनी के दौरान डांस करते और रंगों से खेलते दिखे। इवेंट के वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गए हैं। स्मृति और उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल को भी सेरेमनी के दौरान डांस करते देखा गया।
बता दें कि स्मृति मंदाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर, 2025 को शादी (Palash Muchhal Smriti Mandhana Marriage) के बंधन में बंधने वाले हैं। यह कपल पिछले छह साल से डेटिंग कर रहा है और अब ODI वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने के बाद उन्होंने अपनी शादी की ऑफिशियल घोषणा की है। शादी की रस्में शुरू होने से पहले, पलाश ने अपनी होने वाली दुल्हन स्मृति को क्रिकेट के मैदान पर ही फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया। यह ग्राउंड स्मृति के लिए बहुत खास है क्योंकि यहीं पर इंडियन टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर विमेंस ODI वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया।
वीडियो में स्मृति लाल, हाई-स्लिट ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। दूसरी तरफ, पलाश ग्रे ब्लेज़र और ब्लैक पैंट में हैंडसम लग रहे हैं। वीडियो में स्मृति की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। जैसे ही वह आंखों पर से पट्टी हटाती हैं, पलाश घुटनों के बल बैठते हैं और उन्हें गुलाब का गुलदस्ता और डायमंड रिंग देकर प्रपोज करते हैं। हैरान होकर स्मृति फूट-फूट कर रोने लगती हैं। वीडियो के आखिर में, स्मृति पलाश की उंगली में रिंग पहनाती हैं, और दोनों एक साथ अपनी रिंग दिखाते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Manoj Bajpayee ने किया पक्काः क्लिफहैंगर के बाद आएगा ’द फैमिली मैन’ सीजन 4
Smriti Mandhana Marriage: सिंगर पलाश की दुल्हन बनेगी स्मृति मंधाना, शादी की रस्में शुरू
Bigg Boss 19 में अरमान मालिक ने ली एंट्री, भाई अमाल को तान्या मित्तल से दूर रहने की दी सलाह
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना