Pahalgam Attack: भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल'

खबर सार :-
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में लोग गुस्से में हैं। पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में जान-माल के नुकसान पर चिंता जताई, लेकिन इसे 'आतंकवादी कृत्य'

Pahalgam Attack: भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल'
खबर विस्तार : -

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में लोग गुस्से में हैं। पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में जान-माल के नुकसान पर चिंता जताई, लेकिन इसे 'आतंकवादी कृत्य' कहने या इसकी निंदा करने से परहेज किया। पड़ोसी देश की इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों का गुस्सा अब पाकिस्तानी कलाकारों पर फूट रहा है। इस कड़ी में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की आने वाली फिल्म 'अबीर गुलाल' का भारत में कड़ा विरोध हो रहा है।

भारत में 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर लगी रोक

ये फिल्म ( 'Abir Gulaal' ) 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन आतंकी हमले से नाराज लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की जा रही थी।  जिसको लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर रोग लगा दी है। बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। यानी  फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी।

सूत्रों की माने तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ने कहा कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान अभिनीत फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी अबीर गुलाल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के फवाद खान के अपोजिट अभिनेत्री वाणी कपूर हैं। 'अबीर गुलाल' एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर फिल्म है। इसमें सीमा पार की एक प्रेम कहानी दिखाई गई है।

Pahalgam Attack को लेकर लोगों में आक्रोश

दरअसल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई नागरिक घायल हो गए। इस भयावह घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है। कई सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के पाकिस्तानी कलाकारों के साथ लगातार सहयोग करने पर सवाल उठा रहे हैं। 

एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- 'क्या हम अब भी पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज होने देंगे?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।' एक और यूजर ने लिखा- 'पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों का बहिष्कार करो। एक तरफ वे हमारे लोगों को मार रहे हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड उनके साथ फिल्में बना रहा है।'

पहले भी फवाद की फिल्म पर लग चुकी है रोक

यह पहली बार नहीं है जब फवाद खान को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के दौरान भी उन्हें इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। 'ऐ दिल है मुश्किल' साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में फवाद के साथ रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म की रिलीज से करीब एक महीने पहले उरी हमला हुआ था, जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था। हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया था।

अन्य प्रमुख खबरें