Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुस्से में बॉलीवुड, कहा- सरासर हैवानियत

खबर सार :-
Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना से पूरा देश सदमे में है।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुस्से में बॉलीवुड, कहा- सरासर हैवानियत
खबर विस्तार : -

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना से पूरा देश सदमे में है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारे सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी नाराज़गी और गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं। अक्षय कुमार, संजय दत्त, अनुपम खेर, करीना कपूर, टीवी एक्ट्रेस हिना खान समेत तमाम सितारों ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है।

Pahalgam Terror Attack: सोशल मीडिया पर सितारों ने निकाली भड़ास

अभिनेता संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इसे माफ़ नहीं किया जा सकता, इन आतंकियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाब देना होगा, मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वो जवाब दें जिसके वो हकदार हैं।"

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर इस हमले की निंदा करते हुए लिखा- "पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं। इस तरह से मासूम लोगों की हत्या करना सरासर दुष्टता है। मैं उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।" अभिनेता अनुपम खेर भावुक हो गए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो जारी किया जिसमें वो पहलगाम आतंकी हमले की निंदा कर रहे हैं।

करीना कपूर ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की। टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर लिखा, "पहलगाम... क्यों क्यों क्यों?" 

अनुष्का ने लिखा- कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए निर्दयी आतंकी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उनके परिवारों के प्रति हार्दिक प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। यह एक जघन्य हमला है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा

मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर आतंकी हमले की एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक पत्नी अपने पति के शव के पास जमीन पर बैठी हुई है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हर बार की तरह निंदा मत करो, उन्हें पकड़ो, मार डालो या हमारे लोगों को जिंदा रखो।' 

एक्टर अली गोनी ने अपने ट्वीट में लिखा, "पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले से मेरा दिल टूट गया है। मासूमों पर यह हमला इस्लाम द्वारा सिखाए गए शांति के पाठ की अवहेलना करता है। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ित और उसके परिवार के साथ हैं। हमें इस बुराई के खिलाफ एकजुट होना होगा।" 

पहलगाम आतंकी हमले में 28 की मौत

गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने दो विदेशी नागरिकों समेत 28 पर्यटकों को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर दी थी। इस हमले में स्थानीय निवासियों समेत 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

अन्य प्रमुख खबरें