Opal Suchata Miss World 2025: तेलंगाना के हैदराबाद स्थित हिटेक्स एक्जीबिशन सेंटर में शनिवार को 72वीं मिस वर्ल्ड फिनाले हुआ । इस फाइनल पर सभी की निगाहें भारत की नंदिनी गुप्ता ( Nandini Gupta) के पर टिकी थी। लेकिन थाईलैंड की ओपल सुचाता को मिस वर्ल्ड 2025 चुना गया। जबकि नंदिनी गुप्ता फिनाले के टॉप-8 में भी नहीं आ पाईं। 'मिस वर्ल्ड 2024' क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने सुचाता मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया।
फिनाले की शुरुआत टॉप-40 प्रतिभागियों के सांस्कृतिक रैंप वॉक से हुई। टॉप-40 प्रतिभागियों ने डिजाइनर अर्चना कोचर के पारंपरिक परिधानों में रैंप वॉक किया। इस दौरान भारत की नंदिनी गुप्ता शो स्टॉपर रहीं। इसके बाद टॉप-20 की घोषणा की गई, जिसमें नंदिनी ( Nandini Gupta) पहुंचने में भी कामयाब रहीं। हालांकि, उन्हें टॉप-8 की दौड़ से बाहर होना पड़ा और भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। थाईलैंड की ओपल सुचाता ने 72वें मिस वर्ल्ड के ग्रैंड फिनाले में जीत हासिल की और मिस वर्ल्ड चुनी गईं। इथियोपिया की हासेत डेरेज फर्स्ट रनर अप रहीं।
बता दें कि जन्म 20 सितंबर 2003 को थाईलैंड में जन्मी ओपल सुचाता चुआंगसरी थाई मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर भी रह चुकी हैं। वे मिस वर्ल्ड बनने वाली पहली थाई महिला हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए यह ताज जीता। इससे पहले वे 'मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024' भी रह चुकी हैं। साथ ही सुचाता ने 'मिस यूनिवर्स 2024' में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने थाईलैंड का प्रतिनिधित्व किया था। वह तीसरी रनर-अप रहीं। उनका परिवार निजी व्यवसाय चलाता है। उन्होंने अपनी प्राथमिक और निम्न माध्यमिक शिक्षा काजोनकीत्सुक्सा स्कूल से पूरी की। उनके पास राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में डिग्री है।
72वीं मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले में सुचाता ने सिल्वर बॉडी फिटेड गाउन पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनने के बाद सुचाता ने हाथ जोड़ कर सभी का शुक्रिया अदा किया। 'मिस वर्ल्ड 2025' का ताज पहने सुचाता मंच पर भावुक होती नजर आईं। वह आंखों में आंसू लेकर इस पल को महसूस करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि 72 साल के इतिहास में मिस वर्ल्ड के सबसे ज्यादा खिताब भारत ने जीते हैं। रीता फारिया मिस वर्ल्ड जीतने वाली पहली भारतीय थीं। उनके बाद ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, युक्ता मुखी, डायना हेडन और मानुषी छिल्लर भी मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं। मिस वर्ल्ड 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली नंदिनी गुप्ता का जन्म 13 सितंबर 2003 को राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। फिलहाल वह मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कर रही हैं। साल 2023 में उन्होंने फेमिना मिस राजस्थान का खिताब जीता। इसी साल उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का ताज भी जीता।
अन्य प्रमुख खबरें
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान
Dharmendra: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, परिवार ने की लोगों से खास अपील
Dharmendra News: पति धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं- ये माफी लायक नहीं
Bigg Boss 19 से बाहर आते ही गुंडों से भीड़ी नीलम गिरी, ‘मनमोहनी’ का ट्रेलर हुआ जारी
Abhinay Passes Away: थम गया 'अभिनय'...44 साल की उम्र में तमिल के स्टार अभिनेता का निधन