Netflix Wednesday Season 2 Release: OTT फैन्स इन दिनों कई बड़ी और थ्रिलर वेब सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, उनमें से एक नाम 'वेडनसडे सीजन 2' का भी है। इस बेहतरीन हॉलीवुड वेब सीरीज का पहला सीजन लगभग 3 साल पहले मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुआ था। हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा स्टारर इस वेब सीरीज ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया था।
हॉरर और कॉमेडी वेब सीरीज वेडनेसडे को भारतीय दर्शकों ने भी खूब सराहा था। जिसके बाद अब मेकर्स इस लोकप्रिय सीरीज का दूसरा सीजन (Wednesday Season 2) लेकर आ रहे हैं। नेवरमोर एकेडमी की कहानी इस बार और भी डरावनी होने वाली है। जेना ओर्टेगा यानी वेडनेसडे के भारतीय फैन्स भी उन्हें देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस वेब सीरीज में वेडनेसडे का किरदार हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा ने निभाया है, जिनकी भारत में भी काफी फैन फॉलोइंग हैं। भारत में उनका एक अलग ही फैन बेस है। खासकर इस सीरीज के बाद उनके फैन्स उनके दीवाने हो गए हैं। लोग दूसरे सीजन में वेडनेसडे के रूप में उन्हें खतरों से खेलते देखने के लिए उत्साहित हैं।
वेडनसडे सीजन 2 के इस टीजर में आप देख सकते हैं कि वेडनसडे एडम एक नए रोमांच के लिए तैयार है। उसका कटा हुआ हाथ भी पूरे जोश में नजर आ रहा है। सीजन 1 की कहानी यहीं खत्म हुई थी, अब एक नया मोड़ लेती दिख रही है और जादुई शक्तियों वाली ये लड़की अनोखे कमाल करती दिख रही है। इसके अलावा वेडनेसडे सीजन 2 में एक हॉरर डॉल की एंट्री भी देखने को मिल रही है।
इस नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ के सीज़न 2 का पहला पार्ट आज यानी 6 अगस्त 2025 को आया है। जिसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जा चुका है। अब वेडनसडे सीजन 2 ओटीटी पर उपलब्ध है। हालांकि, इस वेब सीरीज़ को अलग-अलग देशों में अलग-अलग समय के अनुसार स्ट्रीम किया गया है। यूके में इसे सुबह 8 बजे, ऑस्ट्रेलिया वेस्टर्न में दोपहर 3 बजे और ऑस्ट्रेलिया ईस्टर्न में शाम 5 बजे स्ट्रीम किया जाएगा।
बता दें कि वेडनेसडे के सीजन 2 के पहले भाग में केवल 4 एपिसोड ही देखने को मिलेंगे। सभी एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किए जा चुके हैं। वहीं, दूसरे भाग में भी केवल 4 एपिसोड ही होंगे, जिसे 3 सितंबर को स्ट्रीम करने की योजना है। बाकी एपिसोड यानी 5वें से 8वें एपिसोड तक आप दूसरे भाग में देख पाएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Zubeen Garg Last Rites: सिंगर जुबिन गर्ग के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दो दिनों में जबरदस्त कमाई
AJEY : सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म
Robo Shankar Death: साउथ के फेमस एक्टर रोबो शंकर का निधन, एक दिन पहले शूटिंग के दौरान हुए थे बेहोश
Bigg Boss 19: टास्क के दौरान नीलम गिरी ने शर्मनाक हरकत, घरवालों ने लगाई जमकर क्लास
‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से दीपिका पादुकोण बाहर, मेकर्स ने किया कंफर्म
होमबाउंड का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा दोस्ती का भावुक सफर
पीएम मोदी के जन्मदिन पर अनाउंस हुई उनकी बायोपिक ‘मां वंदे’, उन्नी मुकुंदन निभाएंगे लीड रोल
'होमबाउंड' का ट्रेलर रिलीज, देखने को मिलेगा भरपूर ड्रामा और इमोशन