Netflix Wednesday Season 2 Release: OTT फैन्स इन दिनों कई बड़ी और थ्रिलर वेब सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, उनमें से एक नाम 'वेडनसडे सीजन 2' का भी है। इस बेहतरीन हॉलीवुड वेब सीरीज का पहला सीजन लगभग 3 साल पहले मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुआ था। हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा स्टारर इस वेब सीरीज ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया था।
हॉरर और कॉमेडी वेब सीरीज वेडनेसडे को भारतीय दर्शकों ने भी खूब सराहा था। जिसके बाद अब मेकर्स इस लोकप्रिय सीरीज का दूसरा सीजन (Wednesday Season 2) लेकर आ रहे हैं। नेवरमोर एकेडमी की कहानी इस बार और भी डरावनी होने वाली है। जेना ओर्टेगा यानी वेडनेसडे के भारतीय फैन्स भी उन्हें देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस वेब सीरीज में वेडनेसडे का किरदार हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा ने निभाया है, जिनकी भारत में भी काफी फैन फॉलोइंग हैं। भारत में उनका एक अलग ही फैन बेस है। खासकर इस सीरीज के बाद उनके फैन्स उनके दीवाने हो गए हैं। लोग दूसरे सीजन में वेडनेसडे के रूप में उन्हें खतरों से खेलते देखने के लिए उत्साहित हैं।
वेडनसडे सीजन 2 के इस टीजर में आप देख सकते हैं कि वेडनसडे एडम एक नए रोमांच के लिए तैयार है। उसका कटा हुआ हाथ भी पूरे जोश में नजर आ रहा है। सीजन 1 की कहानी यहीं खत्म हुई थी, अब एक नया मोड़ लेती दिख रही है और जादुई शक्तियों वाली ये लड़की अनोखे कमाल करती दिख रही है। इसके अलावा वेडनेसडे सीजन 2 में एक हॉरर डॉल की एंट्री भी देखने को मिल रही है।
इस नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ के सीज़न 2 का पहला पार्ट आज यानी 6 अगस्त 2025 को आया है। जिसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जा चुका है। अब वेडनसडे सीजन 2 ओटीटी पर उपलब्ध है। हालांकि, इस वेब सीरीज़ को अलग-अलग देशों में अलग-अलग समय के अनुसार स्ट्रीम किया गया है। यूके में इसे सुबह 8 बजे, ऑस्ट्रेलिया वेस्टर्न में दोपहर 3 बजे और ऑस्ट्रेलिया ईस्टर्न में शाम 5 बजे स्ट्रीम किया जाएगा।
बता दें कि वेडनेसडे के सीजन 2 के पहले भाग में केवल 4 एपिसोड ही देखने को मिलेंगे। सभी एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किए जा चुके हैं। वहीं, दूसरे भाग में भी केवल 4 एपिसोड ही होंगे, जिसे 3 सितंबर को स्ट्रीम करने की योजना है। बाकी एपिसोड यानी 5वें से 8वें एपिसोड तक आप दूसरे भाग में देख पाएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Srinivasan: साउथ के दिग्गज अभिनेता श्रीनिवासन का निधन, 69 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Dhurandhar Box Office: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही 'धुरंधर' की सुनामी, कमाई का आंकड़ा 700 करोड़ के पार
Bharti Singh: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनी, 41 की उम्र में दिया बेटे को जन्म
कार्तिक-अनन्या की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज, फैंस से मिल रही भरपूर तारीफ
'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, कपिल शर्मा की फिल्म का ऐसा रहा हाल
Celebrity Death 2025 : शोले के वीरू, महाभारत के कर्ण समेत कई सितारों ने इस साल कहा अलविदा
2025 Celebrity Weddings : जब सितारों ने थामा जीवनसाथी का हाथ, यादगार बनीं ये शादियां
'Border 2' के टीजर लॉन्च पर इमोशनल हुए सनी देओल, पापा धर्मेंद्र को याद कर छलके आंसू
Dhurandhar Box Office Collection: 'धुरंधर' की 'छप्परफाड़' कमाई जारी, 10वें दिन तोड़े कई रिकॉर्ड
रणवीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 'धुरंधर' की आंधी में उड़ी कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2'
Dhurandhar Box Office Collection: 'धुरंधर' की धुआंधार कमाई जारी, 7 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: कॉमेडी हिट, लेकिन लॉजिक नहीं...जानें कैसी है कपिल शर्मा की फिल्म