Millie Bobby Brown, Stranger Things 5: हॉलीवुड की बहुचर्चित वेब सीरीज स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 के सभी एपिसोड्स रिलीज कर दिए गए हैं। इसका आखिरी एपिसोड न्यू ईयर यानी 1 जनवरी 2026 को स्ट्रीम कर दिया गया है। स्ट्रेंजर्स थिंग्स की लोकप्रियता भारत में भी देखने को मिल रही है। आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि हाल ही में रिलीज हुआ स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 वॉल्यूम 2 इस समय OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इस साइंस-फिक्शन सीरीज की कहानी और किरदार फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं।
इस वेब सीरीज (Stranger Things 5) में इलेवन की भूमिका निभाने वालीं हॉलीवुड एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown Net Worth) की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। मिली हर किसी की फेवरेट मानी जाती हैं। 21 साल की मिली बॉबी ब्राउन करोड़ों की मालकिन है। फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेट वर्थ लगभग $20 मिलियन (लगभग 170 करोड़ रुपये) है। फिर भी, वह फिजूलखर्ची से दूर रहती हैं। क्योंकि मिली बॉबी ब्राउन का बचपन आर्थिक तंगी में बीता। उनके माता-पिता घर खरीदने की हालत में नहीं थे, इसलिए वह कोई भी पैसा खर्च करने से पहले दो बार सोचती हैं।
नेटफ्लिक्स सीरीज़ स्ट्रेंजर्स थिंग्स ने मिली बॉबी ब्राउन को स्टार बना दिया। उन्होंने स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 1 में प्रति एपिसोड 10-30 हजार डॉलर मिलते थे, जो आखिरी सीजन में बढ़कर लगभगजो फाइनल सीजन में करीब 3 लाख डॉलर प्रति एपिसोड हो गए। इसके अलावा, उन्होंने एनोला होम्स और गॉडजिला जैसी फिल्मों से भी कमाई की। मिली ने अपना खुद का ब्यूटी ब्रांड, फ्लोरेंस बाय मिल्स लॉन्च किया, जो अब कॉस्मेटिक्स और परफ्यूम से लेकर स्लीपवियर और कॉफी तक सब कुछ बेचता है।

मिली बॉबी ब्राउन ने 2024 में अपने बॉयफ्रेंड जेक बोंजियोवी से शादी की। शादी के एक साल बाद अगस्त में मिली बॉबी ब्राउन ने एक बेटी को गोद लिया, जिसकी घोषणा उन्होंने अगस्त 2025 में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की। हाल ही में स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 5 (Stranger Things 5) के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मिली ने 21 साल की उम्र में मां बनने के अनुभव को साझा किया है। उन्होंने बताया है कि इससे उनकी लाइफस्टाइल पर क्या फर्क पड़ा है।
मिली ने बताया कि मां बनने के बाद मेरी जिंदगी बहुत बदल गई है। मैं वैसी इंसान बनने की कोशिश करती हूं जैसी मेरी बेटी को मेरी जरूरत है। मैं नहीं चाहती कि कोई भी चीज उसके रास्ते में आए। मेरी लाइफस्टाइल भी बदल गई है; मैं अब घंटों लंबे फेशियल और मसाज नहीं करवाती, बल्कि छोटे सेशन में करवाती हूं। इसके पीछे वजह यह है कि मैं अपनी प्यारी बेटी को खुद से प्यार करना सिखाना चाहती हूं।"
बता दें कि स्ट्रेंजर थिंग्स 5 हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है। पिछले चार सीजन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली स्ट्रेंजर थिंग्स के आखिरी सीजन के अब तक चार एपिसोड रिलीज हो चुके है । हॉलीवुड की बहुचर्चित वेब सीरीज भारत में भी क्रेज देखने को मिल रहा। 8 एपिसोड वाली स्ट्रेंजर थिंग्स 5 भारत में अब तक दो वॉल्यूम नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए जा चुके हैं, जिनमें मौजूद 7 एपिसोड ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। सभी फैंस स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 के फाइनल वॉल्यूम और एपिसोड का इंतजार कर रहे थे, जिसे न्यू ईयर यानी 1 जनवरी 2026 को स्ट्रीम कर दिया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
'रात अकेली है: धुरंधर के शोर के बीच आई नवाजुद्दीन की धांसू मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा