Mother's Day 2025: मां बनना ईश्वर द्वारा महिला को दिया गया सबसे बड़ा वरदान है। मां बनते ही जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। मां वो हैं जो अपने बच्चों के लिए खुद को खपा देती है, भूला देती है। असल जिंदगी में मां के प्यार और ताकत की बात हो या फिल्मों में उनकी खूबसूरती हर जगह अपनी चमक बिखेरने में कामयाब होती है। फिल्म इंडस्ट्री में गुजरे जमाने की कई अभिनेत्रियां ऐसी रही हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर मां का किरदार निभाकर शोहरत हासिल की।
आज भी सालों पुरानी फिल्में देखने के बाद दर्शक कहते हैं, आखिर 'मां तो मां होती है...'वैसे तो मां के बारे में बात करने के लिए कोई एक दिन तय नहीं किया जा सकता। लेकिन मदर्स डे (Mother's Day) के इस खास मौके पर आइए एक नजर डालते हैं ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने वाली बेहतरीन अभिनेत्रियों के अभिनय पर।
तू कितनी सुंदर है, तू कितनी प्यारी है...मां के किरदार में फिट बैठने वाली अभिनेत्रियों में दिवंगत निरूपा रॉय का नाम सबसे पहले आता है। फिल्मी दुनिया में मां का किरदार निभाकर दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, देव आनंद और अन्य अभिनेताओं की ऑनस्क्रीन मां बन चुकी हैं। निरूपा रॉय ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत गुजराती फिल्म 'गणसुंदरी' से की थी। वैसे उन्होंने मां के कई रो अदा किए लेकिन, साल 1975 में आई यश चोपड़ा की 'दीवार' उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म में निरूपा रॉय ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की मां का किरदार निभाया था।
नरगिस (Nargis) ने साल 1957 में आई फिल्म 'मदर इंडिया' में मां का किरदार निभाकर सिनेमा की परिभाषा ही बदल दी। शानदार एक्टिंग, दमदार कहानी और दमदार कास्ट की वजह से यह फिल्म ऑस्कर नॉमिनेशन तक भी पहुंची थी। इस फिल्म में नरगिस ने एक मजबूत और प्यार करने वाली मां का जबरदस्त किरदार निभाया था।
अपनी मीठी आवाज और चेहरे पर मासूमियत के साथ एक्ट्रेस फरीदा जलाल आज भी लोगों के दिलों में खास जगह रखती हैं और इसका श्रेय उनकी मां वाली भूमिकाओं को जाता है। फरीदा जलाल 'दुलारा', 'लाडला', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिलजले', 'अजय' जैसी फिल्मों में मां के किरदार में नजर आई थीं।
अगर सिनेमा की दुनिया में मां के किरदारों की बात करें तो एक्ट्रेस रीमा लागू का जिक्र करना जरूरी है। क्योंकि उन्होंने बड़े पर्दे पर मां के हर रूप को बखूबी निभाया, कभी सख्त तो कभी नरम। उन्होंने 'हम साथ साथ हैं', 'हम आपके हैं कौन' समेत कई फिल्मों में काम किया।
अगर इंडस्ट्री की दमदार अभिनेत्रियों की बात करें तो अरुणा ईरानी का नाम नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वह कभी सौतेली मां तो कभी सीधी-सादी मां के रूप में पर्दे पर नजर आईं और आज भी वह दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती हैं। उन्होंने 'औलाद', 'बेटा' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
बॉलीवुड फिल्मों में मां के किरदार के बात होती है तो दिग्गज अभिनेत्री राखी गुलजार का जिक्र करना जरूरी है। राखी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'करण अर्जुन' से लेकर 'राम लखन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में मां के किरदार से दर्शकों का दिल जीता। ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह उनकी केमिस्ट्री ने फ़िल्म की बड़ी सफलता में योगदान दिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Ameesha Patel: सनी देओल 'गदर 3' से फिर उड़ाएंगे गर्दा , सकीना का कटेगा पत्ता !
Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मनोज बाजपेयी-“लोगों को भी सुरक्षित रहने का अधिकार”
Jyoti Chandekar: दिग्गज एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Elvish Yadav : मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, वीडियों आया सामने
The Bengal Files : ‘द बंगाल फाइल्स’का ट्रेलर रिलीज, कोलकाता में जमकर हुआ बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस
Border 2: एक बार फिर दुश्मनों का खात्मा करने आ रहे Sunny Deol,'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट आई सामने
War 2 Movie Review: ऋतिक-जूनियर NTR का जबरदस्त एक्शन, पर क्लाइमैक्स में है असली मजा, पढ़ें रिव्यू
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज
World Organ Donation Day : आंखों से लेकर पूरे शरीर तक, इन अभिनेताओं ने किया है अंगदान
Baaghi 4 का टीजर जारी...इस बार संजय दत्त से भिड़ेंगे टाइगर श्रॉफ, भयंकर होगा खून-खराबा