Mother's Day 2025: मां बनना ईश्वर द्वारा महिला को दिया गया सबसे बड़ा वरदान है। मां बनते ही जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। मां वो हैं जो अपने बच्चों के लिए खुद को खपा देती है, भूला देती है। असल जिंदगी में मां के प्यार और ताकत की बात हो या फिल्मों में उनकी खूबसूरती हर जगह अपनी चमक बिखेरने में कामयाब होती है। फिल्म इंडस्ट्री में गुजरे जमाने की कई अभिनेत्रियां ऐसी रही हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर मां का किरदार निभाकर शोहरत हासिल की।
आज भी सालों पुरानी फिल्में देखने के बाद दर्शक कहते हैं, आखिर 'मां तो मां होती है...'वैसे तो मां के बारे में बात करने के लिए कोई एक दिन तय नहीं किया जा सकता। लेकिन मदर्स डे (Mother's Day) के इस खास मौके पर आइए एक नजर डालते हैं ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने वाली बेहतरीन अभिनेत्रियों के अभिनय पर।
तू कितनी सुंदर है, तू कितनी प्यारी है...मां के किरदार में फिट बैठने वाली अभिनेत्रियों में दिवंगत निरूपा रॉय का नाम सबसे पहले आता है। फिल्मी दुनिया में मां का किरदार निभाकर दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, देव आनंद और अन्य अभिनेताओं की ऑनस्क्रीन मां बन चुकी हैं। निरूपा रॉय ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत गुजराती फिल्म 'गणसुंदरी' से की थी। वैसे उन्होंने मां के कई रो अदा किए लेकिन, साल 1975 में आई यश चोपड़ा की 'दीवार' उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म में निरूपा रॉय ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की मां का किरदार निभाया था।
नरगिस (Nargis) ने साल 1957 में आई फिल्म 'मदर इंडिया' में मां का किरदार निभाकर सिनेमा की परिभाषा ही बदल दी। शानदार एक्टिंग, दमदार कहानी और दमदार कास्ट की वजह से यह फिल्म ऑस्कर नॉमिनेशन तक भी पहुंची थी। इस फिल्म में नरगिस ने एक मजबूत और प्यार करने वाली मां का जबरदस्त किरदार निभाया था।
अपनी मीठी आवाज और चेहरे पर मासूमियत के साथ एक्ट्रेस फरीदा जलाल आज भी लोगों के दिलों में खास जगह रखती हैं और इसका श्रेय उनकी मां वाली भूमिकाओं को जाता है। फरीदा जलाल 'दुलारा', 'लाडला', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिलजले', 'अजय' जैसी फिल्मों में मां के किरदार में नजर आई थीं।
अगर सिनेमा की दुनिया में मां के किरदारों की बात करें तो एक्ट्रेस रीमा लागू का जिक्र करना जरूरी है। क्योंकि उन्होंने बड़े पर्दे पर मां के हर रूप को बखूबी निभाया, कभी सख्त तो कभी नरम। उन्होंने 'हम साथ साथ हैं', 'हम आपके हैं कौन' समेत कई फिल्मों में काम किया।
अगर इंडस्ट्री की दमदार अभिनेत्रियों की बात करें तो अरुणा ईरानी का नाम नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वह कभी सौतेली मां तो कभी सीधी-सादी मां के रूप में पर्दे पर नजर आईं और आज भी वह दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती हैं। उन्होंने 'औलाद', 'बेटा' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
बॉलीवुड फिल्मों में मां के किरदार के बात होती है तो दिग्गज अभिनेत्री राखी गुलजार का जिक्र करना जरूरी है। राखी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'करण अर्जुन' से लेकर 'राम लखन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में मां के किरदार से दर्शकों का दिल जीता। ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह उनकी केमिस्ट्री ने फ़िल्म की बड़ी सफलता में योगदान दिया।
अन्य प्रमुख खबरें
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान