Sanoj Mishra: प्रयागराज महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म में काम करने का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सनोज मिश्रा पर यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तारी हुई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने ने एक छोटे शहर की लड़की, जो हीरोइन बनने की ख्वाहिश रखती थी से कई बार रेप किया। इतना ही नहीं इस दौरान उसका तीन बार गर्भपात भी करवाया। दरअसल 6 मार्च 2024 को 28 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर नबी करीम थाने में दुष्कर्म, मारपीट, गर्भपात और धमकी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
पीड़िता के मुताबिक उसकी मुलाकात डायरेक्टर सनोज मिश्रा से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। सनोज मिश्रा ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिया और उसे धोखे से एक रिसॉर्ट में ले गया जहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह इन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा। इसके बाद उसने उसे शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि इस दौरान उसे तीन बार गर्भपात के लिए भी मजबूर किया। पीड़िता झांसी की रहने वाली है।
बता दें कि 6 मार्च 2024 को महिला की शिकायत के आधार पर नबी करीम थाने में दुष्कर्म, मारपीट, गर्भपात और धमकी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में सनोज मिश्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिक भी दायर की थी। हालांकि कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर दी थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान
Dharmendra: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, परिवार ने की लोगों से खास अपील