Sanoj Mishra: प्रयागराज महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म में काम करने का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सनोज मिश्रा पर यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तारी हुई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने ने एक छोटे शहर की लड़की, जो हीरोइन बनने की ख्वाहिश रखती थी से कई बार रेप किया। इतना ही नहीं इस दौरान उसका तीन बार गर्भपात भी करवाया। दरअसल 6 मार्च 2024 को 28 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर नबी करीम थाने में दुष्कर्म, मारपीट, गर्भपात और धमकी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
पीड़िता के मुताबिक उसकी मुलाकात डायरेक्टर सनोज मिश्रा से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। सनोज मिश्रा ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिया और उसे धोखे से एक रिसॉर्ट में ले गया जहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह इन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा। इसके बाद उसने उसे शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि इस दौरान उसे तीन बार गर्भपात के लिए भी मजबूर किया। पीड़िता झांसी की रहने वाली है।
बता दें कि 6 मार्च 2024 को महिला की शिकायत के आधार पर नबी करीम थाने में दुष्कर्म, मारपीट, गर्भपात और धमकी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में सनोज मिश्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिक भी दायर की थी। हालांकि कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर दी थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
'रात अकेली है: धुरंधर के शोर के बीच आई नवाजुद्दीन की धांसू मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा