Miss Universe India 2025: राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीत लिया है। अब वह 74वीं मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का आयोजन सोमवार रात जयपुर में किया गया, जहां देश भर से 48 प्रतिभागियों ने इस खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की। एक के बाद एक प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, लेकिन राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बन गईं। उन्होंने अपनी शालीनता, आत्मविश्वास और खूबसूरती से बाकी सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया। वहीं, तान्या शर्मा फर्स्ट रनर-अप रहीं।
बता दें, यह शानदार कार्यक्रम जयपुर के सीतापुरा में हुआ, जहां हजारों लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम के निर्णायक निखिल आनंद, अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला और फिल्म निर्माता फरहाद सामजी थे। वहीं, निखिल ने बताया कि जयपुर में यह आयोजन इसलिए किया गया है ताकि शहर की समृद्ध कला और संस्कृति को इस आयोजन के माध्यम से प्रदर्शित किया जा सके।
दरअसल यह शाम सिर्फ प्रतियोगिता तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि मनोरंजन से भी भरपूर थी। प्रतियोगियों ने मंच पर 'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना', 'राहों में उनसे मुलाकात हो गई' और 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' जैसे कई सुपरहिट गानों पर शानदार प्रस्तुति दी। जब 'सैयारा' और 'दमादम मस्त कलंदर' जैसे गाने बजाए गए, तो पूरा माहौल खुशी से भर गया और लोग गानों पर नाचने लगे।
इस प्रतियोगिता में यूपी,महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों के प्रतिभागियों ने शिरकत की थी। सभी ने अपनी अनूठी प्रतिभा दिखाई, पर मनिका निर्णायकों का दिल जीतने में कामयाब रही। अब मनिका उन भारतीय सुंदरियों में शामिल हो गई हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली हैं। साथ ही, पूरे देश को उम्मीद है कि वह थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का परचम लहराएंगी। जहां 130 देशों की सुंदरियां एक मंच पर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास दिखाएंगी।
मनिका विश्वकर्मा राजस्थान (Rajasthan ) के गंगानगर ज़िले की रहने वाली हैं। हालांकि, उनकी पढ़ाई दिल्ली से हुई है। मनिका दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में स्नातक कर रही हैं। वह अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। मनिका न केवल पढ़ाई में, बल्कि डांस और पेंटिंग जैसे हुनर में भी निपुण हैं। उन्होंने शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा प्राप्त की है। मनिका ने अपनी प्रतिभा और समझ के बल पर छोटी सी उम्र में ही अपनी पहचान बना ली। Miss Universe India 2025 का खिताब जीतने पर मनिका विश्वकर्मा को लोग ब्यूटी विद ब्रेन कह रहे हैं।
इससे पहले मनिका ने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब भी जीता था। उन्होंने कम उम्र में ही बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा बिम्सटेक सीवोकॉन जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्हें ललित कला अकादमी और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वह सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं। उन्होंने न्यूरोडाइवर्जेंस से जुड़े मुद्दों पर बात करने के लिए 'न्यूरोनोवा' नामक एक मंच की स्थापना की है। इसके माध्यम से वह एडीएचडी जैसी स्थितियों पर बात करती हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
जन्मदिन विशेष : हिंदी सिनेमा के 'रणतुंगा', जिन्होंने किरदारों के लिए खुद को ढाला
Coolie Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' की तूफानी कमाई जारी, छठे दिन किया इतना कलेक्शन
Thama Teaser: रोमांस और खून-खराबा से भरपूर रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी फिल्म 'थामा' का टीजर जारी
Ameesha Patel: सनी देओल 'गदर 3' से फिर उड़ाएंगे गर्दा , सकीना का कटेगा पत्ता !
Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मनोज बाजपेयी-“लोगों को भी सुरक्षित रहने का अधिकार”
Jyoti Chandekar: दिग्गज एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Elvish Yadav : मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, वीडियों आया सामने
The Bengal Files : ‘द बंगाल फाइल्स’का ट्रेलर रिलीज, कोलकाता में जमकर हुआ बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस
Border 2: एक बार फिर दुश्मनों का खात्मा करने आ रहे Sunny Deol,'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट आई सामने
War 2 Movie Review: ऋतिक-जूनियर NTR का जबरदस्त एक्शन, पर क्लाइमैक्स में है असली मजा, पढ़ें रिव्यू
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज
World Organ Donation Day : आंखों से लेकर पूरे शरीर तक, इन अभिनेताओं ने किया है अंगदान