Miss Universe 2025 Winner Fatima Bosch : मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतना हर किसी का सपना होता है। इस बार 2025 में मेक्सिको की फातिमा बॉश (Fatima Bosch) ने 130 देशों की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर मिस यूनिवर्स का ताज पहना है। 25 साल की फातिमा बॉश ने कॉन्ट्रोवर्सी के बावजूद टाइटल जीता। मिस थाईलैंड के डायरेक्टर नवात इत्साग्रिसिल ने शो के बीच में उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी और शो के बाकी कंटेस्टेंट ने भी विरोध किया था। भारी विरोध के बावजूद, फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
25 साल की फातिमा को पिछले साल की विनर, डेनमार्क की विक्टोरिया केर थिल्विग ने ताज पहनाया। जब उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया तो इमोशनल दिख रहीं फातिमा (Fatima Bosch) खुशी से झूम उठीं। दिल को छू लेने वाले इस पल में उनकी साथी ब्यूटी क्वीन्स ने ब्रह्मांड सुंदरी फातिमा का हौसला बढ़ाया। वह अब एक ऐसी हस्ती बन गई हैं जो दुनिया भर में हर किसी की जुबान पर रहेंगी।
बता दें कि 74वें मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन के फाइनल में अलग-अलग देशों की ब्यूटी क्वीन गाउन पहनकर स्टेज पर आईं। फर्स्ट रनर-अप थाईलैंड की प्रवीण सिंह, सेकंड रनर-अप मिस वेनेजुएला और थर्ड रनर-अप मिस फिलीपींस रहीं। राजस्थान, इंडिया की मनिका विश्वकर्मा ने भी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया, लेकिन टॉप 12 में नहीं पहुंच पाईं। वह 30वें राउंड के बाद बाहर हो गई थी। टॉप 12 में ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, चिली, कोलंबिया, क्यूबा, कोटे डी आइवर, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड और माल्टा की सुंदरियों का दबदबा था।
मैक्सिकन ब्यूटी फातिमा बॉश 25 साल की हैं। उन्होंने इबेरोअमेरिकाना यूनिवर्सिटी से फैशन डिज़ाइन की पढ़ाई की। बचपन में वो डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी से जूझीं, जिस वजह से लोगों ने उनको स्कूल में बुली किया। लेकिन उन्होंने अपनी कमज़ोरी को ताकत बनाया और साबित किया कि वह ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट उदाहरण हैं। मिस यूनिवर्स 2025 का क्राउन जीतने के बाद से फातिमा ऑनलाइन सेंसेशन बनी हुई हैं। फातिमा छोटी उम्र से ही मॉडलिंग कर रही हैं और सोशल एडवोकेसी की मज़बूत सपोर्टर रही हैं। हालांकि मिस मेक्सिको रहीं फातिमा बोश के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था।
इस साल का मिस यूनिवर्स थाईलैंड में हुआ था। हाल ही में, सैश सेरेमनी के दौरान फातिमा बॉश (Fatima Bosch) का डायरेक्टर नवात इत्सराग्रिसिल से झगड़ा हो गया था। मेक्सिको की फातिमा बॉश कॉम्पिटिशन की शुरुआत से ही विवादों में रही हैं। सैश सेरेमनी के दौरान फातिमा बॉश का डायरेक्टर नवात इत्सराग्रिसिल से झगड़ा हो गया था। इत्सराग्रिसिल ने स्टेज पर उनसे तीखे सवाल किए और उनकी बुद्धिमता पर भी सवाल उठाए। हालांकि, फातिमा बॉश ने इन कमेंट्स का विरोध किया और बाहर चली गईं। स्टेज पर मौजूद दूसरे कंटेस्टेंट भी फातिमा बॉश के सपोर्ट में स्टेज छोड़कर चले गए। हालांकि, शो के फाइनल में उन्होंने अपनी खूबसूरती और इंटेलिजेंस से शो जीत लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Dhurandhar Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की बादशाहत बरकरार , 31वें दिन की मोटी कमाई
Bhagavanth Kesari की रीमेक है थलापति विजय की 'जन नायकन' ? फैंस बोले- एक-एक सीन किया गया कॉपी
Jay Bhanushali: टीवी के फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली का हुआ तलाक, शादी के 14 साल बाद हुए अलग
Ghar Kab Aaoge Song: 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' गाना हुआ रिलीज, पुरानी यादें हुई ताजा
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी