Mirai Box Office: बॉक्स ऑफिस पर तेजा सज्जा की 'मिराई' ने की जबरदस्त शुरुआत, पहले ही दिन की तगड़ी कमाई

खबर सार :-
Mirai Box Office Collection: साउथ स्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja) और अभिनेत्री श्रेया सरन (Shriya Saran) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म Mirai ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से सबको चौंका दिया है। फिल्म मिराई ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ रुपये कमाए हैं।

Mirai Box Office: बॉक्स ऑफिस पर तेजा सज्जा की 'मिराई' ने की जबरदस्त शुरुआत, पहले ही दिन की तगड़ी कमाई
खबर विस्तार : -

Mirai Box Office Collection: साउथ स्टार तेजा सज्जा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिराई' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'हनुमान' की अपार सफलता के बाद से ही 'मिराई' का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर दिया है। इस फिल्म ने दर्शकों के बीच इतनी जल्दी अपनी खास जगह बना ली है कि अब इसकी सफलता की गूंज पूरी इंडस्ट्री में सुनाई दे रही है। न सिर्फ दर्शक बल्कि फिल्म विशेषज्ञ और समीक्षक भी 'मिराई' की तारीफ कर रहे हैं। यह फिल्म इस समय अपनी कहानी, तकनीक और अभिनय के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है।

Mirai Box Office Collection: पहले दिन की इतनी कमाई

ट्रेड वेबसाइट सकनीलक के अनुसार, फिल्म 'मिराई' ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। इस आंकड़े से साफ है कि तेजा सज्जा की फिल्म को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। खास बात यह है कि 'मिराई' की यह शुरुआत हाल ही में रिलीज़ हुई 'बागी 4' जैसी बड़ी फिल्मों के मुकाबले भी काबिले तारीफ रही। 'बागी 4' ने भी अपनी रिलीज़ के पहले दिन रिकॉर्ड 12 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की।

महावतार नरसिम्हा को पीछे छोड़ा

इस साल की बड़ी फिल्मों की बात करें तो 'मिराई' ने 'महावतार नरसिम्हा' और 'लोका: चैप्टर 1' जैसी हिट फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म के बजट और इसमें इस्तेमाल की गई अत्याधुनिक तकनीक, खासकर वीएफएक्स के कारण यह सफलता और भी खास हो जाती है। हालाँकि यह फिल्म पहले दिन के कलेक्शन के मामले में रजनीकांत की 'कुली' और विद्युत जामवाल की 'मद्रासी' से थोड़ी पीछे है, लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर लगता है कि 'मिराई' आने वाले दिनों में अपने कलेक्शन में तेज़ी से सुधार कर सकती है।

हॉलीवुड फिल्मों से कम नहीं मिराई 

प्रसिद्ध निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी 'मिराई' और इसके मुख्य अभिनेता तेजा सज्जा की तारीफ़ की है। वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि तेजा सज्जा, कार्तिक गट्टा और विश्वप्रसाद ने एक बार फिर ऐसी फिल्म दी है जिसकी सभी ने मिलकर तारीफ़ की है। उन्होंने कहा कि 'मिराई' के वीएफएक्स और कहानी की पकड़ हॉलीवुड फिल्मों से कम नहीं है।

अन्य प्रमुख खबरें