Mirai Box Office Collection: साउथ स्टार तेजा सज्जा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिराई' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'हनुमान' की अपार सफलता के बाद से ही 'मिराई' का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर दिया है। इस फिल्म ने दर्शकों के बीच इतनी जल्दी अपनी खास जगह बना ली है कि अब इसकी सफलता की गूंज पूरी इंडस्ट्री में सुनाई दे रही है। न सिर्फ दर्शक बल्कि फिल्म विशेषज्ञ और समीक्षक भी 'मिराई' की तारीफ कर रहे हैं। यह फिल्म इस समय अपनी कहानी, तकनीक और अभिनय के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है।
ट्रेड वेबसाइट सकनीलक के अनुसार, फिल्म 'मिराई' ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। इस आंकड़े से साफ है कि तेजा सज्जा की फिल्म को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। खास बात यह है कि 'मिराई' की यह शुरुआत हाल ही में रिलीज़ हुई 'बागी 4' जैसी बड़ी फिल्मों के मुकाबले भी काबिले तारीफ रही। 'बागी 4' ने भी अपनी रिलीज़ के पहले दिन रिकॉर्ड 12 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की।
इस साल की बड़ी फिल्मों की बात करें तो 'मिराई' ने 'महावतार नरसिम्हा' और 'लोका: चैप्टर 1' जैसी हिट फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म के बजट और इसमें इस्तेमाल की गई अत्याधुनिक तकनीक, खासकर वीएफएक्स के कारण यह सफलता और भी खास हो जाती है। हालाँकि यह फिल्म पहले दिन के कलेक्शन के मामले में रजनीकांत की 'कुली' और विद्युत जामवाल की 'मद्रासी' से थोड़ी पीछे है, लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर लगता है कि 'मिराई' आने वाले दिनों में अपने कलेक्शन में तेज़ी से सुधार कर सकती है।
प्रसिद्ध निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी 'मिराई' और इसके मुख्य अभिनेता तेजा सज्जा की तारीफ़ की है। वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि तेजा सज्जा, कार्तिक गट्टा और विश्वप्रसाद ने एक बार फिर ऐसी फिल्म दी है जिसकी सभी ने मिलकर तारीफ़ की है। उन्होंने कहा कि 'मिराई' के वीएफएक्स और कहानी की पकड़ हॉलीवुड फिल्मों से कम नहीं है।
अन्य प्रमुख खबरें
Television Premiere: रानी चटर्जी का देसी अंदाज बटोर रहा सुर्खियां, 'चुगलखोर बहुरिया' से करेंगी धमाल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने कंप्लीट किए 4,500 एपिसोड, टीवी की दुनिया में बना महारिकॉर्ड
Bigg Boss 19 : बिग बॉस के घर में मचा बवाल, कैप्टेंसी टास्क में भिड़े बसीर-अभिषेक
Jolly LLB 3 : अक्षय और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
Baaghi 4 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला 'बागी 4' का जादू, पहले दिन छापे इतने करोड़
Baaghi 4 Review: 'एनिमल' का बाप है 'बागी 4'... हिट या फ्लॉप, फिल्म देखने से पहले जरूर पढ़ें रिव्यू