Metro In Dino Box Office Collection: सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर और अनुपम खेर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस मल्टीस्टारर फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
हालांकि फिल्म में फातिमा सना शेख, अली फजल, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अनुपम खेर जैसे कई दमदार कलाकार हैं, लेकिन पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ है कि फिल्म को ओपनिंग में ज्यादा फायदा नहीं मिला है। रोमांस और इमोशन से भरपूर इस म्यूजिकल ड्रामा में पर्दे पर कई कहानियों को एक साथ पिरोने की कोशिश की गई है, लेकिन बड़े नामों के बावजूद शुरुआती आंकड़े उम्मीद से कम नजर आ रहे हैं। अब देखना यह है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में कितना उछाल आता है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैक्निलक के मुताबिक, 'मेट्रो... इन दिनों' ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को करीब 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का अनुमानित बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में पहले दिन की कमाई औसत मानी जा रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से सिर्फ 50-60 लाख रुपए ही जुटाए हैं, जो कि काफी कम है। समीक्षकों और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में कितनी कमाई करती है।
कई सितारों से सजी और अनुराग बसु जैसे अनुभवी निर्देशक द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म दर्शकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाने की कोशिश करती है, लेकिन ओपनिंग कलेक्शन उम्मीद से थोड़ा कम रहा। अब सबकी निगाहें वीकेंड पर हैं, अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा तो फिल्म को बढ़त मिल सकती है।
बता दें कि सितारे ज़मीन पर और माँ के अलावा कोई और बड़ी बॉलीवुड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई है। इसलिए फिल्म को इस वीकेंड ज़्यादा कमाई करने की उम्मीद है। आमिर खान की सितारे ज़मीन पर दो हफ़्तों से बॉक्स ऑफ़िस पर छाई हुई है, जबकि काजोल की माँ को रिलीज़ हुए एक हफ़्ता हो गया है। मेट्रो इन डिनो इन दोनों फ़िल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। मेट्रो... इन डिनो, लाइफ़ इन ए... मेट्रो (2007) का सीक्वल है।
अन्य प्रमुख खबरें
Manoj Bajpayee ने किया पक्काः क्लिफहैंगर के बाद आएगा ’द फैमिली मैन’ सीजन 4
Smriti Mandhana Marriage: सिंगर पलाश की दुल्हन बनेगी स्मृति मंधाना, शादी की रस्में शुरू
Bigg Boss 19 में अरमान मालिक ने ली एंट्री, भाई अमाल को तान्या मित्तल से दूर रहने की दी सलाह
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना