Metro In Dino Box Office Collection: सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर और अनुपम खेर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस मल्टीस्टारर फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
हालांकि फिल्म में फातिमा सना शेख, अली फजल, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अनुपम खेर जैसे कई दमदार कलाकार हैं, लेकिन पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ है कि फिल्म को ओपनिंग में ज्यादा फायदा नहीं मिला है। रोमांस और इमोशन से भरपूर इस म्यूजिकल ड्रामा में पर्दे पर कई कहानियों को एक साथ पिरोने की कोशिश की गई है, लेकिन बड़े नामों के बावजूद शुरुआती आंकड़े उम्मीद से कम नजर आ रहे हैं। अब देखना यह है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में कितना उछाल आता है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैक्निलक के मुताबिक, 'मेट्रो... इन दिनों' ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को करीब 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का अनुमानित बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में पहले दिन की कमाई औसत मानी जा रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से सिर्फ 50-60 लाख रुपए ही जुटाए हैं, जो कि काफी कम है। समीक्षकों और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में कितनी कमाई करती है।
कई सितारों से सजी और अनुराग बसु जैसे अनुभवी निर्देशक द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म दर्शकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाने की कोशिश करती है, लेकिन ओपनिंग कलेक्शन उम्मीद से थोड़ा कम रहा। अब सबकी निगाहें वीकेंड पर हैं, अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा तो फिल्म को बढ़त मिल सकती है।
बता दें कि सितारे ज़मीन पर और माँ के अलावा कोई और बड़ी बॉलीवुड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई है। इसलिए फिल्म को इस वीकेंड ज़्यादा कमाई करने की उम्मीद है। आमिर खान की सितारे ज़मीन पर दो हफ़्तों से बॉक्स ऑफ़िस पर छाई हुई है, जबकि काजोल की माँ को रिलीज़ हुए एक हफ़्ता हो गया है। मेट्रो इन डिनो इन दोनों फ़िल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। मेट्रो... इन डिनो, लाइफ़ इन ए... मेट्रो (2007) का सीक्वल है।
अन्य प्रमुख खबरें
Ramayana First Look: बॉक्स ऑफिस पर मचेगा कोहराम... रामायण की पहली झलक देख लोगों ने कर दी भविष्यवाणी
मैं असल में थोड़ी न बाप हूं… फातिमा सना शेख के साथ रिश्ते की अफवाहों पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी
Ajey Teaser: बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं....CM योगी की बायोपिक 'अजेय' का दमदार टीजर रिलीज
Hera Pheri-3 में बाबू राव परेश रावल की हुई वापसी, अक्षय संग मामला सुलटा !
Anupam Kher Video: महादेव की भक्ति में डूबे नजर आए अनुपम खेर, शेयर किया वीडियो
Diljit Dosanjh: अभिजीत भट्टाचार्य और दिलजीत दोसांझ के बीच जुबानी जंग तेज
Shefali Jariwala डेथ केस में चौंकाने वाला खुलासा, एंटी-एजिंग दवाएं बनीं मौत की वजह !
Kannappa Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला 'कन्नप्पा' का जादू, पहले ही दिन कमाए करोड़ों रुपये
Shefali Jariwala Kaanta Laga Girl Dies : कांटा लगा फेम एक्ट्रेस की मौत पर उठे सवाल, जांच जारी
Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की मौत से सदमे में परिवार, मां का रो-रोकर बुरा हाल
प्रेक्षागृह का लोकार्पण करने आए मंत्री को थमाया कलाकारों का दुखभरा पत्र