120 Bahadur Box Office: फरहान अख्तर के '120 बहादुर' पर भारी पड़ी मस्ती-4, जानें पहले दिन कितनी की कमाई

खबर सार :-
Masti 4 vs 120 Bahadur Box Office: '120 बहादुर' और 'मस्ती 4' दोनों ने ही अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्म किया। हालत यह है कि थिएटर में दोनों फिल्मों के शो में एवरेज 10% सीटें भी नहीं भरी थीं। हालांकि, वीर सैनिकों की गाथा से ज्यादा दर्शक अश्‍लील चुटकुलों वाली फिल्‍म देखने पहुंचे।

120 Bahadur Box Office: फरहान अख्तर के '120 बहादुर' पर भारी पड़ी मस्ती-4, जानें पहले दिन कितनी की कमाई
खबर विस्तार : -

120 Bahadur vs Masti 4 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस फर शुक्रवार 21 नवंबर को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 120 बहादुर और मस्ती 4 रिलीज हुईं। दोनों ही अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं। पहली फिल्म 120 बहादुर  जहां इंडो-चाइना युद्ध की एक सच्ची कहानी से प्रेरित, जबकि दूसरी एडल्ट कॉमेडी है। 120 बहादुर फरहान अख्तर ( farhan akhtar) की फिल्म है, जबकि मस्ती 4 में रितेश देशमुख,विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी है। आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर किस फिल्म कितना कलेक्शन किया।

120 Bahadur Box Office Collection: 120 बहादुर का पहले दिन का कलेक्शन

फरहान अख्तर ( farhan akhtar) स्टारर वॉर पर आधारित फिल्म 120 बहादुर को रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है और यह इंडिया और चाइना के बीच रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें फरहान अख्तर ने अहम रोल निभाया है। फिल्म की हाइप जबरदस्त थी। इसीलिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री उमड़ पड़ी थी। फिल्म 120 बहादुर की ओपनिंग डे की कमाई की बात करें तो, SaccNilk के अनुसार, फिल्म ने सिर्फ 2.35 करोड़ रुपये की कमाई। फिल्म को कुछ खास ओपनिंग नहीं मिली, लेकिन फरहान खान ने 120 बहादुर के साथ अपनी फिल्म लक्ष्य (2.19 करोड़  ) के ओपनिंग कलेक्शन को तोड़ दिया। 

120 Bahadur Movie Review: कैसी है फिल्म

बता दें कि 120 बहादुर  जहां इंडो-चाइना वॉर की एक सच्ची कहानी से प्रेरित फिल्म बड़े पर्दे पर आ गई है। यह 1962 में मुश्किल हालात में लड़ने वाले 120 बहादुर सैनिकों की कहानी बताती है। फरहान अख्तर की इस कमबैक फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना हैं। मेकर्स का इरादा अच्छा था, लेकिन फिल्म इमोशनल गहराई तक नहीं पहुंच पाई। एक एक्स-यूज़र ने लिखा, "120 बहादुर अच्छी है लेकिन टुकड़ों-टुकड़ों में काम करती है। कुछ हिस्से बहुत रिफ्रेशिंग हैं, जो इसे रिकमेंड करने लायक बनाते हैं, कुछ इतने बोरिंग हैं कि वे लगभग सब्र का इम्तिहान ले लेते हैं।”

Masti 4 Box Office Collection: मस्ती 4 का पहले दिन का कलेक्शन

मस्ती 4 की बात करें तो यह हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी का सीक्वल है, जो पूरी तरह से एडल्ट कॉमेडी है। फिल्म में एक बार फिर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी है। मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी मस्ती 4 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, और पहले दिन 4.85 करोड़ रुपये कमाकर 120 बहादुर को पीछे छोड़ दिया है।

2004 में रिलीज़ हुई मस्ती ने 1.80 करोड़ से ओपनिंग की थी। वहीं 2013 में रिलीज़ हुई ग्रैंड मस्ती ने पहले दिन 12.50 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि, 2016 में रिलीज़ हुई ग्रेट ग्रैंड मस्ती ने पहले दिन 2.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह देखना बाकी है कि मस्ती 4 या 120 बहादुर अपने पहले वीकेंड कौन किस पर भारी पड़ता है।

अन्य प्रमुख खबरें