Manoj Bajpayee ने किया पक्काः क्लिफहैंगर के बाद आएगा ’द फैमिली मैन’ सीजन 4

खबर सार :-
Manoj Bajpayee : द फैमिली मैन* सीजन 3 के क्लिफहैंगर अंत के बाद मनोज बाजपेयी ने पुष्टि कर दी है कि सीरीज का चौथा सीजन जरूर आएगा। फैंस के सवाल पर अभिनेता ने कहा कि सभी जवाब अगले सीजन में मिलेंगे। नए सीजन में श्रीकांत तिवारी के और रोमांचक संघर्ष दिखाए जाएंगे।

Manoj Bajpayee ने किया पक्काः क्लिफहैंगर के बाद आएगा ’द फैमिली मैन’ सीजन 4
खबर विस्तार : -

Manoj Bajpayee : अमेजन प्राइम वीडियो पर तीन साल बाद लौटी ’द फैमिली मैन’ की तीसरी किस्त ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। रिलीज के तुरंत बाद बड़ी संख्या में फैंस ने पूरी सीरीज एक ही बार में देख डाली, लेकिन आखिरी एपिसोड ने सबको स्तब्ध कर दिया। कहानी अचानक ऐसे मोड़ पर रुक जाती है कि कई सवाल अधूरे छोड़ जाती हैं। इसी बीच एक उत्साहित दर्शक ने सोशल मीडिया पर निर्माताओं से पूछा कि क्या आगे के एपिसोड जल्द जारी होंगे या फिर यह सीजन अधूरा रह गया है। यह सवाल मनोज बाजपेयी तक पहुँचा और उन्होंने खुद जवाब देकर चौथा सीजन (The Family Man Season 4) कन्फर्म कर दिया।

Manoj Bajpayee ने दर्शक के सवाल का दिया जवाब

एक फैन ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने पूरा तीसरा सीजन एक ही दिन में देखकर खत्म किया लेकिन क्लिफहैंगर ने उन्हें हैरान कर दिया। फैन ने निर्देशक जोड़ी राज व डीके से स्पष्टीकरण मांगा। इस पर मनोज बाजपेयी ने जवाब देते हुए लिखा, 'सबका जवाब 4th सीजन में होगा! जल्दी मिलते हैं!' उनकी इस प्रतिक्रिया ने फैंस की उम्मीदों पर मुहर लगा दी और उनमें एक खुशी की लह है कि रोमांचक कहानी यहीं खत्म नहीं होती, बल्कि आगे और बड़ा धमाका बाकी है।

Manoj Bajpayee : सीजन 3 में क्या हुआ

नए सीजन में श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) एक बार फिर बेहद ख़तरनाक स्थितियों में फँसते दिखाई दिए। इस बार उनके सामने जयदीप अहलावत और निम्रत कौर जैसे दमदार विरोधी हैं, जिनका पीछा करते हुए वह देश की सीमाओं से बाहर तक की अनजान परिस्थितियों में उलझ जाते हैं। इस सीजन में प्रियमणि, शारिब हाशमी, आशलेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग भी दोबारा दिखाई देते हैं।

Manoj Bajpayee : किरदार में वापस आने की प्रक्रिया

रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा कि हर सीजन से पहले वह सेट पर निर्माताओं और निर्देशकों के साथ 15 से 20 मिनट बैठकर अपने किरदार की रफ्तार और मनोविज्ञान को फिर से पकड़ने की कोशिश करते हैं। उनके मुताबिक शुरुआती दिनों में इस प्रक्रिया में थोड़ी मुश्किल होती है, लेकिन इसी से श्रीकांत तिवारी का असली रंग उभरकर आता है। मनोज बाजपेयी के पुष्टि कर देने के बाद अब फैंस की निगाहें The Family Man Season 4 पर टिक गई हैं, जिससे वे सीजन 3 के अधूरे सवालों के जवाब की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

अन्य प्रमुख खबरें