मुंबई : टीवी इंडस्ट्री में लंबे समय तक गुम होने के बाद किसी अभिनेता की वापसी हमेशा ही चर्चा में रहती है। ऐसा ही एक नाम है माही विज का। नौ साल के गैप के बाद माही टीवी की दुनिया में लौट रही हैं, और उनके फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। उन्होंने अपने ब्लॉग में यह घोषणा की कि वह कलर्स टीवी के नए शो 'सहर होने को है' की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं।
माही विज ने ब्लॉग में सेट की कुछ झलकियां साझा करते हुए बताया, ''यह पहला दिन है और मैं फिर से शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे जरूरत के समय काम मिला। मैं सेट पर वापस जाना चाहती थी। इंतजार खत्म हुआ, आपकी नकुशा वापस आ गई है।
माही ने इस दौरान यह भी बताया कि उनका नया किरदार एक टीनएजर की मां का है और इसके लिए उन्होंने पहले मना किया था। उन्होंने कहा, ''शुरू में इस रोल को करने में हिचक थी, क्योंकि मैं खुद इस किरदार को निभाने के लिए तैयार नहीं थी। जब मुझे यह शो पहले मिला था, तो मैंने मना कर दिया था। मैं इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन फिर भी मैं एक्टिंग की दुनिया में लौटना चाहती थी।
तलाक की खबरों के बीच माही का यह प्रोफेशनल कमबैक और भी महत्वपूर्ण हो गया है। पिछले हफ्ते मीडिया में उनके और जय भानुशाली के बीच तलाक की अफवाहें वायरल हुई थीं। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि माही ने जय से गुजारा भत्ते के तौर पर 5 करोड़ रुपए की मांग की है। इन खबरों का खंडन करते हुए माही ने अपने ब्लॉग में कहा, ''मैं पढ़ रही हूं कि मेरे तलाक के कागजों पर साइन हो गए हैं। प्लीज मुझे वो कागज दिखाइए। जब तक हम कुछ न कहें, किसी को भी हमारी निजी जिंदगी में दखल देने का हक नहीं है।
माही ने अपने ब्लॉग में यह भी बताया कि घर में उनकी मां बीमार हैं और तीन बच्चे हैं। उनकी बेटी खुशी ने अफवाहों के बारे में पढ़कर उनसे सवाल भी किया। माही ने फैंस और मीडिया से अपील की कि उनके निजी जीवन में दखल न दें और उनके परिवार के मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाए।
माही और जय की शादी 2011 में हुई थी। 2017 में उन्होंने दो फॉस्टर बच्चों, खुशी और राजवीर की जिम्मेदारी ली और 2019 में उनकी बेटी तारा का जन्म हुआ। अब, माही नए शो में पार्थ समथान और ऋषिका राठौर के साथ स्क्रीन साझा करेंगी, और दर्शकों को एक नई कहानी के साथ उनका अभिनय देखने को मिलेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Anunay Sood: कौन थे अनुनय सूद ? जिन्होंने 32 की उम्र में ली अंतिम सांस, आखिरी पोस्ट आई सामने
The Taj Story Box Office : परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' की कमाई ने किया हैरान, जानें बाहुबली का हाल
Border-2 से वरुण धवन का फर्स्ट लुक जारी, हाथ में बंदूक लिए बॉर्डर पर दहाड़ते दिखे एक्टर
Bad Girl Ott Release : फिल्म बैड गर्ल अब ओटीटी पर, 4 भाषाओं में उपलब्ध
'तेरे इश्क़ में' का नया रोमांटिक गीत 'उसे कहना' रिलीज
Dharmendra Hospitalized: अभिनेता धर्मेंद्र की अचानक बिगड़ी तबीयत ! ICU में कराया गया भर्ती
Mahima Chaudhary: 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने संजय मिश्रा संग रचाई दूसरी शादी ? तस्वीरें आई सामने
बेगम अख्तर : मल्लिका-ए-गजल, जिन्हें सुनकर लोग रोक नहीं पाते थे आंसू, आवाज में उतर आता था दर्द
The Family Man 3 का इंतजार हुआ खत्म, मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का तीसरा सीजन इस दिन होगा स्ट्रीम
Alia Bhatt: बेटी संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, कैमरे से छुपाती नजर आई राहा कपूर का चेहरा