Mahavatar Narsimha Box Office Collection: हाल ही में रिलीज़ हुई पौराणिक फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एक ओर जहां सबकी नज़रें अहान पांडे और अनीत पड्डा डेब्यू रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' पर टिकी थीं। सैयारा के तूफान के आगे कोई भी फ़िल्म टिक नहीं पा रही है। लेकिन अब एक ऐसी फ़िल्म आई है जो इस तूफ़ान को पार कर रही है और अच्छी कमाई कर रही है। महावतार नरसिम्हा ने सिनेमाघरों में आते ही धमाका मचा दिया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने महज तीन दिनों में भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है।
दरअसल अक्सर एनिमेटेड फिल्मों को बच्चों तक ही सीमित माना जाता है, लेकिन 'महावतार नरसिम्हा' ने इस धारणा को पूरी तरह से बदल दिया है। जब यह पौराणिक एनीमेशन फिल्म तीन दिन पहले रिलीज़ हुई थी, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह इतनी बड़ी ओपनिंग लेगी। लेकिन इस फिल्म ने महज तीन दिनों में ₹15.85 करोड़ की कमाई करके सबको चौंका दिया है।
'महावतार नरसिम्हा' रिलीज़ के पहले दिन 1.75 करोड़ की कमाई की, जिसमें हिंदी संस्करण का योगदान 1.35 करोड़ रहा। हालांकि शुरुआत में इस कलेक्शन को औसत माना गया था, लेकिन जैसे-जैसे दर्शकों से सकारात्मक समीक्षाएं मिलने लगीं, सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ने लगी। दूसरे दिन फिल्म ने 4.6 करोड़ कमाए, जिसमें से 3.25 करोड़ हिंदी फिल्मों से आए। जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ की बंपर कमाई। इसमें हिंदी फिल्मों से रिकॉर्ड तोड़ 6.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया गया।
इसके साथ ही इस फिल्म ने साल 2005 में रिलीज़ हुई 'हनुमान' की कुल कमाई को पीछे छोड़ दिया है। जहां हनुमान ने 5.50 करोड़ कमाए थे, वहीं 'महावतार नरसिम्हा' ने सिर्फ़ 3 दिनों में इस आंकड़े को तीन गुना कमाई कर ली है। अब यह फिल्म भारतीय एनिमेटेड फिल्मों की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गई है। यह सफलता न केवल इस फिल्म के लिए एक बड़ी बात है, बल्कि भारतीय एनीमेशन उद्योग के लिए एक बड़ा मोड़ भी साबित हो सकती है।
दरअसल अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी महावतार नरसिम्हा का निर्माण होम्बले फिल्म्स ने किया है। जो 'KJF' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुकी है। फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह के पौराणिक चरित्र पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे भगवान विष्णु ने भक्त प्रह्लाद को हिरण्यकश्यप के अत्याचारों से बचाया और आधे सिंह और आधे मनुष्य के रूप में अवतार लिया। इस कहानी को 3डी एनिमेशन, शानदार वीएफएक्स और गहन शोध के साथ बड़े पर्दे पर पेश किया गया है। यही वजह है कि यह फिल्म न केवल बच्चों, बल्कि युवाओं और बड़ों को भी खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर लोग कहानी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Dhurandhar Box Office Collection: 'धुरंधर' की 'छप्परफाड़' कमाई जारी, 10वें दिन तोड़े कई रिकॉर्ड
रणवीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 'धुरंधर' की आंधी में उड़ी कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2'
Dhurandhar Box Office Collection: 'धुरंधर' की धुआंधार कमाई जारी, 7 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: कॉमेडी हिट, लेकिन लॉजिक नहीं...जानें कैसी है कपिल शर्मा की फिल्म
Kritika Kamra: कृतिका कामरा क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर को कर रहीं डेट, शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
फिल्म ‘धुरंधर’ पर प्रतिबंध लागने की मांग, इस समाज के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
‘धुरंधर’ की धुंआधार कमाई, तीसरे दिन का इतना रहा कलेक्शन
अपने पिता को याद कर भावुक हुए सनी देओल, याद किए उनके साथ बिताए पल
गौरव खन्ना बने Bigg Boss 19 के विनर, इतने करोड़ रुपये ले गए घर, बताया कैसे जीती ट्रॉफी
Bigg Boss 19 Winner 2025: ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले, किसके सिर सजेगा ताज ? आज रात होगा फाइनल
Akhanda 2 Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' की रिलीज टली, सामने आई ये बड़ी वजह