Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: पहला एपिसोड देख भावुक हुए दर्शक,  याद आए पुराने दिन

खबर सार :-
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी फैन्स 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो चुका है। एकता कपूर का इस सीरियल में 90 के दशक का चार्म बरकरार रख रख पाएंगा की नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: पहला एपिसोड देख भावुक हुए दर्शक,  याद आए पुराने दिन
खबर विस्तार : -

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अब छोटे पर्दे पर फिर लौट आया है। साल 2000 में शुरू हुए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) स्टारर इस टीवी सीरियल ने उस समय टेलीविजन इंडस्ट्री के साथ-साथ दर्शकों के दिलों पर भी राज किया था। हालांकि, अब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के साथ तुलसी विरानी (Tulsi Virani) एक बार फिर देश के घर-घर में दस्तक दे चुकी हैं और उन्हें और विरानी परिवार को फिर से देखकर दर्शक भावुक हो उठे।

पहला एपिसोड देख पुराने दिन आए याद

मंगलवार, 29 जुलाई को स्टार प्लस पर रात 10.30 बजे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया। इसमें कई पुराने और कई नए सितारों ने एंट्री हुई। तुलसी और मिहिर की प्रेम कहानी देखकर लोगों को पुराने दिन याद आ गए। अब पहला एपिसोड देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की माने बाढ़ सी आई है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसकी तारीफ़ कर रहे हैं, तो कुछ भावुक हो रहे हैं।

बता दें कि इस चर्चित टीवी सीरियल (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) का पहला सीज़न साल 2000 में प्रसारित हुआ था। इसका दूसरा सीज़न लगभग 25 साल बाद आया है। कुछ ने इसे अपने पेरेंट्स के साथ बैठकर देखा, तो कुछ ऐसे भी थे जिन्हें अपने बड़ों की याद आ गई, जिनके साथ वो कभी तुलसी और उसके परिवार की कहानी देखा करते थे। 'रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं...' थीम सॉन्ग पर तुलसी का अपने पूरे घर में घूमते हुए एक-एक सदस्य से दर्शकों का मिलाने का अंदाज एक बार फिर देखा गया। 

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi पर यूजर्स की की मिल रही प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' और तुलसी विरानी  ट्रेंड कर रहे हैं। यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं देखने लायक हैं। एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मुझे इसका परिचय बहुत पसंद आया।" एक अन्य ने लिखा, "तुलसी का दौड़ा ही तो पहचान है शांतिनिकेतन की। इतने सालों बाद ये सुनकर एक अलग ही सुकून मिला है।" एक ने लिखा, "सीरियल देखकर वही पुराना ज़माना लौट आया है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "तुलसी और अपरा मेहता जी के दृश्यों ने आंखों में आंसू ला दिए। तुलसी और मिहिर के दृश्यों ने चेहरे पर मुस्कान ला दी।"

अन्य प्रमुख खबरें