Kritika Kamra: कृतिका कामरा क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर को कर रहीं डेट, शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

खबर सार :-
Kritika Kamra-Gaurav Kapur: एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके पॉपुलर क्रिकेट होस्ट और कंटेंट क्रिएटर गौरव कपूर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए, कृतिका ने अपनी और गौरव की नाश्ता करते हुए प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं।

Kritika Kamra: कृतिका कामरा क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर को कर रहीं डेट, शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
खबर विस्तार : -

Kritika Kamra-Gaurav Kapur:  लंबे समय से टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा और टीवी प्रेजेंटर गौरव कपूर के डेटिंग की खबरें सुर्खियों में थीं। अब, इन अफवाहों विराम लग गया है। अब पुष्टि हो गई है कि कृतिका और गौरव सच में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बुधवार को, कृतिका ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।

कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम पर गौरव के साथ कई  प्यारी और सहज तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में कृतिका-गौरव एक रेस्टोरेंट में बैठे दिख रहे हैं। कृतिका ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "ब्रेकफास्टविद (Breakfast with)..." इन तस्वीरों में दोनों साथ में नाश्ता करते और कॉफी पीते दिख रहे हैं। एक वीडियो भी है जिसमें दोनों के कॉफी मग पर "बेबी" लिखा हुआ है।

Kritika Kamra कौन हैं

कृतिका कामरा एक पॉपुलर भारतीय टेलीविजन एक्ट्रेस हैं। 'कितनी मोहब्बत है', 'कुछ तो लोग कहेंगे' जैसे शोज ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई है। कृतिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो 'कितनी मोहब्बत है' से की थी। इसके बाद वह 'कुछ तो लोग कहेंगे' और 'रिपोर्टर्स' जैसे टीवी शोज में नजर आईं। उन्होंने वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है। वह वेब सीरीज 'तांडव', 'बंबई मेरी जान' और फिल्म 'भीड़' में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में, कृतिका नेटफ्लिक्स सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' में नजर आई थीं। फिलहाल, वह 'पीपली लाइव' की डायरेक्टर अनुषा रिजवी द्वारा निर्देशित एक आने वाली महिला-केंद्रित ड्रामा फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

 जाने-माने स्पोर्ट्स होस्ट और एंकर हैं गौरव कपूर 

गौरव कपूर (Gaurav Kapur) जाने-माने क्रिकेट प्रेजेंटर है। इससे पहले  वह VJ और एक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। उनका अपना शो है जिसका नाम 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' ( Breakfast with Champions) है। अपने शो में उन्होंने विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, स्मृति मंधाना, नीरज चोपड़ा और मिताली राज जैसी हस्तियों का इंटरव्यू ले चुके है। उनका शो क्रिकेट फैंस के बीच काफी पॉपुलर है।

Kritika Kamra-Gaurav Kapur: एक मॉडल से हुई थी गौरव की शादी 

उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो, कृतिका पहले टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही थीं। ब्रेकअप के बाद, एक्ट्रेस का नाम कुछ समय के लिए जैकी भगनानी के साथ जोड़ा गया था। दूसरी ओर, गौरव ने 2014 में मॉडल कीरत भट्टल से शादी की थी। हालांकि, वे 2021 में अलग हो गए।

अन्य प्रमुख खबरें