Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: कॉमेडी हिट, लेकिन लॉजिक नहीं...जानें कैसी है कपिल शर्मा की फिल्म

खबर सार :-
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 X Review: कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 थिएटर में रिलीज हो गई है। अगर आप भी यह फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको रिव्यू जरूर पढ़ने चाहिए।

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: कॉमेडी हिट, लेकिन लॉजिक नहीं...जानें कैसी है कपिल शर्मा की फिल्म
खबर विस्तार : -

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: लंबे इंतजार के बाद आखिरकर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' रिलीज हो गई है। यह फिल्म 2015 की हिट कॉमेडी का सीक्वल है, और कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखी जा सकती है। फिल्म में त्रिधा चौधरी, आयशा खान, पारुल गुलाटी, विपिन शर्मा, असरानी और सुशांत सिंह जैसे कलाकार अहम रोल में हैं। कपिल शर्मा एक अच्छे कॉमेडियन हैं, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन फिल्म कैसी है ये तो देखने के बाद ही पता चलेगा। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले रिव्यू जरूर पढ़ लें।

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के किरदार, बिंदु मोहन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तीन अलग-अलग धर्मों की पत्नियों के बीच फंसा हुआ है और अपने सच्चे प्यार, सानिया (हीरा वरीना) को खोजने की कोशिश करता है। लेकिन इस दौरान वह रूही (आयशा खान), मीरा (त्रिधा चौधरी) और जेनी (पारुल गुलाटी) के साथ शादियों के मुश्किल जाल में फंस जाता है। मोहन सानिया के लिए तरसता है, फिर भी वह अपनी तीन पत्नियों के साथ बैलेंस बनाता है। उसकी ज़िंदगी में आने वाली मुश्किलें और उतार-चढ़ाव उसकी ज़िंदगी को उलट-पुलट कर देते हैं। पूरी कहानी में, कई मुश्किलें, गलतफहमियां और मजेदार ट्विस्ट आते हैं, जो दर्शकों को खूब हंसाते हैं।  

‘किस किसको प्यार करूं 2’ आपको हंसने का मौका तो देती है, लेकिन बिना किसी लॉजिकल कहानी के। हालांकि कॉमेडी के नाम पर ना तो इस फिल्म में डबल मीनिंग जोक मारे गए हैं और ना ही किसी को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है। ये फिल्म पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म है। पार्ट 1 में अरबाज खान कपिल के लिए सिरदर्द थे, वहीं पार्ट 2 में सुशांत सिंह ने उनकी जगह कपिल के लिए कांटे की तरह काम किया है।  कहानी का ट्रेक पहली फिल्म जैसा है पर फिल्म का संदेश इस बार अलग है। फिल्म की रफ्तार अच्छी है। पहले हाफ से दूसरे हाफ तक फिल्म अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ती है। अगर कहानी लॉजिकल होती, तो शायद और अच्छा काम करती। जहां तक ​​डायरेक्शन की बात है, तो अनुकूल गोस्वामी ने एक डायरेक्टर का रोल बहुत जिम्मेदारी से निभाया है।

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: फिल्म को मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रियाएं 

किस किसको प्यार करूं 2" को दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। कुछ लोग कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग और फिल्म की कहानी से खुश हैं, तो कुछ को स्क्रिप्ट और एक्टिंग में कमी लगी है। फिल्म को देखने के बाद एक दर्शक ने कहा, "फिल्म बहुत अच्छी थी। यह टिकट के दाम के लायक थी, और पूरा ढाई घंटे का अनुभव एंटरटेनिंग था। कॉमेडी और डायलॉग बहुत अच्छे थे। हर डायलॉग ने मुझे हंसाया। सभी एक्टर्स ने अपने रोल में बहुत अच्छा काम किया। गाने भी बहुत अच्छे थे। अगर मुझे इसे रेट करना हो, तो मैं इसे 5 में से 3 स्टार दूंगा।"

एक और दर्शक ने कहा, "कपिल शर्मा की एनर्जी और कॉमिक टाइमिंग ने फिल्म का मजा और बढ़ा दिया। इसमें जबरदस्त कॉमेडी थी।" एक अन्य दर्शक ने कपिल शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, "फिल्म में कपिल शर्मा का करिश्मा यूनिक था। हर सीन बहुत मजेदार था, उनके कॉमिक स्टाइल ने फिर से दिल जीत लिया।"

शोले के जेलर ने लूटी महफिल

लेकिन कुछ दर्शक ऐसे भी थे जिन्हें फिल्म पसंद नहीं आई। एक दर्शक ने कहा, "मुझे फिल्म में कुछ भी अच्छा नहीं लगा। सिर्फ असरानी के सीन ही मजेदार थे। मैं शुरू से ही असरानी की कॉमिक टाइमिंग का फैन रहा हूं, और इस फिल्म में सिर्फ उनके सीन ही मजेदार थे। ऐसा लगा जैसे फिल्म का पूरा बजट सिर्फ़ कपिल शर्मा पर खर्च कर दिया गया, और राइटर या बाकी कास्ट को सही मौका नहीं मिला।"

एक और दर्शक ने कमेंट किया, "फिल्म देखने के बाद, मैं कपिल शर्मा से कहना चाहूंगा कि एक्टिंग बंद कर दो। तुम कॉमेडी में बहुत अच्छे हो, लेकिन रोमांटिक या इमोशनल सीन में तुम्हारी एक्टिंग फ़्लॉप लगती है।" मुझे त्रिधा चौधरी और सुशांत सिंह का काम पसंद आया, लेकिन दूसरे एक्टर्स की ओवरएक्टिंग ने मुझे परेशान किया। गानों में भी कोई दम नहीं है।" फिल्म सिर्फ एक बार देखने लायक है।

अन्य प्रमुख खबरें