Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Release Date: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' लंबे समय से चर्चा में है। अब, निर्माताओं ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। 2015 में रिलीज हुई पहली फिल्म को बहुत प्यार मिला था, और अब कपिल एक बार फिर अपनी दुल्हनों के गैंग के साथ लौट रहे हैं। इस सीक्वल को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है।
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 के 2 मिनट 57 सेकंड के ट्रेलर में दिवंगत एक्टर असरानी की भी झलक दिखी है। फिल्म की कहानी एक बार फिर कपिल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक साथ चार महिलाओं से प्यार हो जाता है और वह उनसे बचते हुए अपने रिश्ते बनाए रखने की कोशिश करता है। इन चार लड़कियों का रोल हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान ने किया है। फिल्म में मनजोत सिंह और सुशांत सिंह भी अहम रोल में हैं।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कपिल एक लड़की से प्यार करते है और उससे शादी करने के लिए तीन बार अपना धर्म बदलता है, लेकिन ट्विस्ट यह है कि वह तीनों बार किसी और से शादी कर लेता है! तीनों पत्नियां एक ही बिल्डिंग के तीन अलग-अलग फ्लोर पर रहती हैं, और कपिल की जिंदगी एक 'लाइव कॉमेडी शो' बन जाती है। जबकि कपिल चौथी शादी की तैयारी कर रहे हैं। ट्रेलर में 'आश्रम' फेम बबीता यानी अभिनेत्री त्रिधा चौधरी भी नजर आ रही हैं। जैसा कि उम्मीद थी, उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक से माहौल बना दिया है। पारुल गुलाटी और आयशा खान भी अपने रोल में कमाल की हैं।
बता दें कि कपिल शर्मा की यह कॉमेडी-ड्रामा 12 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को उम्मीद है कि फिल्म एक बार फिर हंसी-मजाक से भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज देगी।
अन्य प्रमुख खबरें
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द
Smriti Mandhana को पलाश मुच्छल ने दिया धोखा ? वायरल चीटिंग चैट से सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Dharmendra-Hema Malini ने विवाह के लिए अपनाया था इस्लाम धर्म!
Dharmendra Death: छह दशकों की फिल्मी यात्रा का अंत...धर्मेंद्र के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड
Dharmendra Death: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, ही-मैन ने 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Ananya Pandey: कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीजर जारी
Manoj Bajpayee ने किया पक्काः क्लिफहैंगर के बाद आएगा ’द फैमिली मैन’ सीजन 4