Kingdom Trailer: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किंगडम' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म को हिंदी में 'साम्राज्य' नाम से रिलीज़ किया जाएगा, जिससे दर्शकों के बीच और उत्साह पैदा कर दिया है। ट्रेलर में विजय देवरकोंडा के एक्शन और ज़बरदस्त अभिनय की झलक साफ़ दिखाई देती है। इसमें वह अंडरकवर जासूस 'सूर्या' के किरदार में नज़र आ रहे हैं।
ट्रेलर में विजय देवरकोंडा को एक खतरनाक मिशन पर भेजे जाने से पहले अपनी ज़िंदगी की कुछ उलझनों से जूझते हुए दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत एक आवाज़ से होती है। इसमें सुना जा सकता है, "एक इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए आपको एक अंडरकवर जासूस बनना होगा।" इसके बाद विजय देवरकोंडा को एक पुलिस वैन में दिखाया जाता है, जहां उनके हाथों में हथकड़ी दिखाई दे रही है। फिर एक आवाज़ आती है, "आपको अपनी मां, काम और घर सब छोड़ना होगा।"
इसके बाद विजय पुलिस की वर्दी में नज़र आते हैं। जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, सूर्या खुद को दुश्मनों से भरे इलाके में पाता है। इसके बाद बैकग्राउंड में एक और आवाज़ आती है, "जिस दुनिया में आप कदम रखने जा रहे हैं, वह जगह और वहां के लोग खतरनाक हैं। यह ऑपरेशन बहुत जोखिम भरा है।" ट्रेलर में विजय देवरकोंडा दुश्मनों को परास्त करते नज़र आ रहे हैं। एक सीन में विजय एक ज़बरदस्त डायलॉग बोलते हैं, "ज़रूरत पड़ी तो सब कुछ जला दूंगा।"
इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए विजय देवरकोंडा ने कैप्शन में लिखा, "हमने अपने दिलों में आग जलाकर 'किंगडम' बनाया है। गौतम नायडू की इस एक्शन ड्रामा में अनिरुद्ध रविचंद्रन का संगीत है। आज मैं आपको इसका ट्रेलर दिखा रहा हूं। इसे आप पर भी वैसे ही असर करने दें जैसे इसने मुझ पर किया है।" विजय देवरकोंडा के अलावा, भाग्यश्री बोरसे, सत्यदेव और मनीष चौधरी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं।
इस जासूसी थ्रिलर फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है, जिन्होंने 'जर्सी' बनाई थी। फिल्म का निर्माण सितारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के तहत एस नागा वामसी और साई सौजन्या ने किया है। वहीं, इसके हिंदी संस्करण 'साम्राज्य' को एडवाइस मूवीज के आदित्य भाटिया और अतुल राजानी प्रस्तुत कर रहे हैं। इसमें बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी आवाज दी है, जबकि तेलुगु संस्करण में जूनियर एनटीआर और तमिल संस्करण में सूर्या ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म 31 जुलाई को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Dharmendra Hospitalized: अभिनेता धर्मेंद्र की अचानक बिगड़ी तबीयत ! ICU में कराया गया भर्ती
Mahima Chaudhary: 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने संजय मिश्रा संग रचाई दूसरी शादी ? तस्वीरें आई सामने
बेगम अख्तर : मल्लिका-ए-गजल, जिन्हें सुनकर लोग रोक नहीं पाते थे आंसू, आवाज में उतर आता था दर्द
The Family Man 3 का इंतजार हुआ खत्म, मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का तीसरा सीजन इस दिन होगा स्ट्रीम
Alia Bhatt: बेटी संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, कैमरे से छुपाती नजर आई राहा कपूर का चेहरा
बलूचिस्तान पर बयान से भड़का पाकिस्तान, सलमान खान को घोषित किया ‘आतंकवादी’
Satish Shah: कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों को गुदगुदाने वाले एक्टर सतीश शाह अपने छोड़ गए इतनी संपत्ति
Thamma Box Office: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'थामा', 'एक दीवाने की दीवानियत' ने भी छापे नोट
रश्मिका मंदाना की रोमांटिक ड्रामा 'द गर्लफ्रेंड' का दमदार ट्रेलर रिलीज
Satish Shah Death: मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से लड़ रहे थे जंग
पवन सिंह ने औलाद के लिए झोली फैलाकर छठी मैया से लगाई गुहार, नया छठ गीत सुनकर आंसू रोक नहीं पाएंगे
Thamma Box Office: तीन दिन में 'थामा' ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 'एक दीवाने की दीवानियत' का भी जलवा