Kesari 2 Box Office Collection: जलियांवाला बाग कांड पर आधारित अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है। फिल्म को आज रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं। इसी बीच फिल्म की तीसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 ने पहले दिन 7.84 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि दूसरे दिन फिल्म 10.08 करोड़ की अच्छी कमाई की। वहीं तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके है। तीसरे दिन फिल्म की कमाई शाम 4:05 बजे तक 5.92 करोड़ रुपये पहुंच गई है। 280 करोड़ के बजट में बनी इस ने अब तक 23.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। हालांकि तीसरे दिन के आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।
साल 2025 में रिलीज हुई कुल 14 फिल्मों में से केसरी 2 ने 8 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है। इनमें आजाद (6.35 करोड़), इमरजेंसी (18.35 करोड़), लवयापा (6.85 करोड़), फतेह (13.35 करोड़) शामिल हैं। हालांकि, केसरी 2 अभी भी छावा (600 करोड़ से ऊपर), सिकंदर (109.95 करोड़), स्काई फोर्स (112.75 करोड़), जाट (75 करोड़ से ऊपर), देवा (33.9 करोड़) और द डिप्लोमैट (35.9 करोड़) समेत कुल 6 फिल्मों के कलेक्शन से पीछे है। मतलब, अक्षय कुमार ने भी सनी देओल की जाट के नक्शेकदम पर चलते हुए रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है।
बता दें 'केसरी: चैप्टर 2' ने एक बार फिर देश में स्वतंत्रता आंदोलनों के दौरान साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की भयावह घटनाओं की कहानी दर्शकों के सामने ला दी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार वरिष्ठ वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाकर न्याय और सच्चाई की लड़ाई लड़ी थी।
इस कोर्ट रूम ड्रामा में माधवन ब्रिटिश राज के वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अनन्या पांडे दिलरीत गिल नामक एक सहायक वकील की भूमिका में नजर आएंगी, जो इस ऐतिहासिक मामले में अक्षय की सहायता करती हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू