Kesari 2 Box Office Collection: जलियांवाला बाग कांड पर आधारित अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है। फिल्म को आज रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं। इसी बीच फिल्म की तीसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 ने पहले दिन 7.84 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि दूसरे दिन फिल्म 10.08 करोड़ की अच्छी कमाई की। वहीं तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके है। तीसरे दिन फिल्म की कमाई शाम 4:05 बजे तक 5.92 करोड़ रुपये पहुंच गई है। 280 करोड़ के बजट में बनी इस ने अब तक 23.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। हालांकि तीसरे दिन के आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।
साल 2025 में रिलीज हुई कुल 14 फिल्मों में से केसरी 2 ने 8 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है। इनमें आजाद (6.35 करोड़), इमरजेंसी (18.35 करोड़), लवयापा (6.85 करोड़), फतेह (13.35 करोड़) शामिल हैं। हालांकि, केसरी 2 अभी भी छावा (600 करोड़ से ऊपर), सिकंदर (109.95 करोड़), स्काई फोर्स (112.75 करोड़), जाट (75 करोड़ से ऊपर), देवा (33.9 करोड़) और द डिप्लोमैट (35.9 करोड़) समेत कुल 6 फिल्मों के कलेक्शन से पीछे है। मतलब, अक्षय कुमार ने भी सनी देओल की जाट के नक्शेकदम पर चलते हुए रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है।
बता दें 'केसरी: चैप्टर 2' ने एक बार फिर देश में स्वतंत्रता आंदोलनों के दौरान साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की भयावह घटनाओं की कहानी दर्शकों के सामने ला दी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार वरिष्ठ वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाकर न्याय और सच्चाई की लड़ाई लड़ी थी।
इस कोर्ट रूम ड्रामा में माधवन ब्रिटिश राज के वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अनन्या पांडे दिलरीत गिल नामक एक सहायक वकील की भूमिका में नजर आएंगी, जो इस ऐतिहासिक मामले में अक्षय की सहायता करती हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती
OG Box Office Collection: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ओजी, पहले दिन कमाई से सबको किया हैरान
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को कड़ी टक्कर