Kantara Chapter 1 Trailer Released: दक्षिण भारतीय अभिनेता ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty') की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रेलर शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, "कंतारा: चैप्टर 1 उस ज़मीन और उन लोगों को हमारी श्रद्धांजलि है जिन्होंने इस सफ़र को संभव बनाया।"
ट्रेलर में एक बार फिर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) अपने लोगों की रक्षा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस बार कहानी पहली फिल्म से भी ज़्यादा पेचीदा लग रही है। ट्रेलर में ऋषभ के किरदार, बेरेमे, को अनुचित भूमि अधिग्रहण और जातिगत पूर्वाग्रह के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया है। इस बार, बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया फिल्म में राजा कुलशेखर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वह खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजा कंतारा की प्रजा पर घोर अत्याचार हो रहे हैं। उनकी रक्षा के लिए, भगवान का रूप धारण करने वाले बेरेमे अपनी प्रजा की रक्षा करते नजर आ रहे हैं। गायक दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज ट्रेलर में जान डाल देती है। इन सबके बीच, ऋषभ शेट्टी और अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत के बीच एक प्रेम कहानी भी पनपती हुई दिखाई देती है। कुल मिलाकर, ट्रेलर काफी दमदार है और पुराने कंतारा की गहरी छाप छोड़ता हुआ प्रतीत होता है।
यह फिल्म ऋषभ शेट्टी की 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कंतारा' का प्रीक्वल है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है और इसका निर्माण विजय किरागंदूर ने किया है। फिल्म में जयराम, राकेश पुजारी और रुक्मिणी वसंत भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। "कंटारा: चैप्टर 1" का निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। संगीत निर्देशक बी. अजनीश लोकनाथ हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में रिलीज होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
तलाक की अफवाहों के बीच स्क्रीन पर लौटेंगी माही विज, नौ साल बाद हुआ टीवी पर कमबैक
Anunay Sood: कौन थे अनुनय सूद ? जिन्होंने 32 की उम्र में ली अंतिम सांस, आखिरी पोस्ट आई सामने
The Taj Story Box Office : परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' की कमाई ने किया हैरान, जानें बाहुबली का हाल
Border-2 से वरुण धवन का फर्स्ट लुक जारी, हाथ में बंदूक लिए बॉर्डर पर दहाड़ते दिखे एक्टर
Bad Girl Ott Release : फिल्म बैड गर्ल अब ओटीटी पर, 4 भाषाओं में उपलब्ध
'तेरे इश्क़ में' का नया रोमांटिक गीत 'उसे कहना' रिलीज
Dharmendra Hospitalized: अभिनेता धर्मेंद्र की अचानक बिगड़ी तबीयत ! ICU में कराया गया भर्ती
Mahima Chaudhary: 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने संजय मिश्रा संग रचाई दूसरी शादी ? तस्वीरें आई सामने
बेगम अख्तर : मल्लिका-ए-गजल, जिन्हें सुनकर लोग रोक नहीं पाते थे आंसू, आवाज में उतर आता था दर्द
The Family Man 3 का इंतजार हुआ खत्म, मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का तीसरा सीजन इस दिन होगा स्ट्रीम