Kannappa Box Office Collection Day 3: साउथ के सुपरस्टार विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 27 जून को रिलीज हुई साउथ इंडस्ट्री की इस मेगा बजट फिल्म ने न सिर्फ अपनी स्टार कास्ट बल्कि अपनी दमदार कहानी से भी लोगों को अपनी ओर खींचने में सफल रही। कमाई के मामले फिल्म ओपनिंग डे पर ही 'हाउसफुल 5', 'सितारे जमीन और काजोल की 'मां' से आगे निकल गई थी। 'कन्नप्पा' को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। इन तीन दिनों में फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है।
फिल्म दो दिनों में तो मूवी ने बंपर कमाई की है, अब तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके है। 'कन्नप्पा' ने महज तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब है। सैकैनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 9.35 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं दूसरे दिन भी विष्णु मांचू और अक्षय कुमार की मूवी ने 6.84 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'कन्नप्पा' ने तीसरे दिन (दोपहर 3 बजे तक) कुल 2.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 18.93 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। हालांकि ये भी शुरुआती आंकड़े है और आधिकारिक आंकड़ों से इसमें थोड़ा बदलाव होने की संभावना है। फिर भी इतने बड़े कलेक्शन ने सबकों चौंका दिया है।
'कन्नप्पा' को काजोल की हॉरर फिल्म मां से कड़ी टक्कर मिल रही है। काजोल की फिल्म मां को भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। काजोल की फिल्म 'मां' ने तीन दिनों में कुल 13.15 करोड़ रुपए ही कमा लिए है। जबकि पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 'कन्नप्पा' एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार ने भगवान शिव का किरदार निभाया है। अक्षय इससे पहले OMG 2 में भी इस अवतार में नजर आ चुके हैं और दर्शक एक बार फिर फिल्म में भगवान शिव के किरदार में उन्हें पसंद कर रहे हैं।
मिली जानकारी के साउथ फिल्म कन्नप्पा का बजट करीब 200 करोड़ रुपये है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान मुकेश कुमार सिंह ने संभाली है और मुख्य भूमिका में विष्णु मांचू हैं, जिन्होंने इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले भी लिखा है। फिल्म में लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है और कई बड़े सितारों के खास कैमियो भी हैं। साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इसमें भगवान शिव की भूमिका नजर आ रहे हैं, जबकि प्रभास और मोहनलाल जैसे दिग्गज भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी शानदार बताई जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती
OG Box Office Collection: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ओजी, पहले दिन कमाई से सबको किया हैरान
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को कड़ी टक्कर