Kamaal R Khan Arrested: बॉलीवुड में अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ KRK को दो राउंड फायरिंग मामले में मुंबई में पुलिस हिरासत में लिया गया है। केआरके (KRK Arrested) इस मामले में मुख्य संदिग्ध है। KRK को शुक्रवार देर शाम ओशिवारा पुलिस स्टेशन लाया गया। पुलिस ने बताया कि KRK ने अपने बयान में फायरिंग की बात कबूल कर ली है और कहा है कि उसने लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि अपने बयान में यह भी साफ किया है कि KRK ने अपने बयान में फायरिंग की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि उसने फायरिंग में लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया था। KRK ने अपने बयान में यह भी कहा कि उसका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था, वह बस अपनी बंदूक साफ कर रहा था जब यह घटना हुई। पुलिस ने आगे बताया कि कमाल राशिद खान की बंदूक जब्त कर ली गई है और आगे की कार्रवाई के लिए कागजी कार्रवाई चल रही है।
गौरतलब है कि 18 जनवरी को मुंबई के अंधेरी, ओशिवारा में एक रिहायशी इमारत में दो तेज गोलियों की आवाज सुनी गई थी। नालंदा सोसाइटी बिल्डिंग से दो गोलियां बरामद की गईं। गनीमत रही कि इसमें किसी की जान या माल का नुकसान नहीं हुआ। राइटर-डायरेक्टर नीरज कुमार मिश्रा और मॉडल प्रतीक वैद्य भी उसी रिहायशी इमारत में रहते हैं। जिन्होने गोलियों की आवाज सुनी थी।
फायरिंग के बाद दूसरी और चौथी मंजिल के फ्लैट में गोली लगने के निशान पाए गए। हालांकि शुरुआत में सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी न मिलने के कारण पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन, फोरेंसिक टीम की मदद से अलग-अलग एंगल से की गई जांच पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि गोलियां कमाल आर खान के बंगले से चलाई गई थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि KRK खुद को फिल्म क्रिटिक बताते हैं। KRK को अक्सर सोशल मीडिया पर अलग-अलग फिल्मों की आलोचना करते रहते है। वह अक्सर बॉलीवुड सितारों की भी भला-बुरा करते रहते हैं। कमाल आर खान फिल्म 'देशद्रोही' में नजर आ चुके हैं। केआरके बिग बॉस सीजन 3 (2009) में दिखाई दिए, जिससे उन्हें और फेम मिला, बाद में उन्होंने 'एक विलेन' (2014) में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Border 2 Review: सनी देओल की दमदार एक्टिंग, वरुण का जोश...भावना और राष्ट्रप्रेम से लबरेज है बॉर्डर 2
मर्दानी से थप्पड़ तक: बदली हीरोइन की परिभाषा, बॉलीवुड ने महिलाओं की आवाज को बनाया ताकत
कुष्ठ रोग पर बॉलीवुड सितारों की जंग: डिंपल कपाड़िया से अमिताभ बच्चन और आर माधवन तक ने फैलाई जागरूकता
Daldal Teaser Out: भूमि पेडनेकर की 'दलदल' का खतरनाक ट्रेलर जारी, बर्बरता देख कांप उठेगी रूह
Panchayat Season 5: सचिव जी और रिंकी की होगी शादी ! पंचायत सीजन 5 की रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट
अक्षय कुमार की कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर ! ड्राइवर की हालत नाजुक, पीड़ित के भाई ने की ये मांग
बॉलीवुड का खास दिन : पहली बार सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
ओटीटी पर धमाका : इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं रोमांस, थ्रिलर और स्पेस ड्रामा की हिट फिल्में और सीरीज
'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' में टक्कर, देखिए वीकेंड पर किसे दर्शकों ने दिया प्यार
सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी