Bigg Boss Telugu 9 Winner Kalyan Padala: नागार्जुन के चर्चित शो बिग बॉस तेलुगु सीजन 9 का विनर आखिरकर मिल गया है। लगभग चार महीने तक चले ड्रामा, इमोशन्स और जबरदस्त मुकाबले का सफर रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया। शो में, कल्याण पडला ने तनुजा पुट्टस्वामी, डेमन पवन, इमैनुएल और संजना गालरानी को हराकर बिग बॉस तेलुगु की ट्रॉफी जीती। उन्होंने न सिर्फ शो जीता बल्कि लाखों दर्शकों का दिल भी जीत लिया। वो शो के पहले कॉमनर और सबसे कम उम्र के विनर बने हैं और इसलिए उनका जीतना ऐतिहासिक माना जा रहा है।
बता दें कि बिग बॉस' तेलुगु में आने से पहले कल्याण पडला (Kalyan Padala) कोई सेलिब्रिटी नहीं थे। वह एक आम इंसान थे। शो में हिस्सा लेने से पहले, वह भारतीय सेना में एक सैनिक थे और देश की रक्षा में योगदान दे रहे थे। वह एक मिडिल-क्लास परिवार से आते हैं। उनका जन्म आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुआ था। बचपन से ही फिटनेस और खेल में रुचि होने के कारण, कल्याण पडला ने अपने गृहनगर में अपनी हायर एजुकेशन पूरी करने के बाद भारतीय सेना ज्वाइन की।
सेना से बाहर आने के बाद, कल्याण (Kalyan Padala) ने एक्टिंग की दुनिया में आने का फैसला किया। उन्हें सबसे पहले डिजिटल रियलिटी शो बिग बॉस अग्निपरीक्षा से पहचान मिली, जहां उनकी सादगी और मजबूत सोच ने दर्शकों को प्रभावित किया। पब्लिक सपोर्ट की वजह से उन्हें बिग बॉस तेलुगु 9 में सीधी एंट्री मिली, और यहीं से उनकी असली यात्रा शुरू हुई। आज कल्याण की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है। इंस्टाग्राम पर उन्हें सोल्जर पवन कल्याण के नाम से जाना जाता है, जहां उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। कल्याण बिग बॉस तेलुगु के इतिहास के 'पहले आम आदमी चैंपियन' बने है। विनर की खबरें आने बाद कल्याण को बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई।

नागार्जुन के शो 'बिग बॉस तेलुगु 9' की प्राइज मनी शुरू में 50 लाख रुपये थी। हालांकि, फिनाले के दौरान, होस्ट नागार्जुन ने अलग से 15 लाख रुपये ऑफर किए, जिससे कंटेस्टेंट्स को पैसे लेकर शो छोड़ने का ऑप्शन मिला। डेमन पवन ने यह रकम स्वीकार कर ली और शो छोड़ दिया। फाइनल मुकाबला कल्याण पडला और तनुजा पुट्टस्वामी के बीच था। कल्याण (Kalyan Padala) विजयी हुए और उन्हें ट्रॉफी के साथ 35 लाख रुपये और एक नई SUV कार मिली। तनुजा पुट्टस्वामी शो की पहली रनर-अप थीं।
Bigg Boss Telugu 9 Winner: कौन है तनुजा पुट्टस्वामी जो रही रनर-अप
तनुजा पुट्टस्वामी बिग बॉस तेलुगु 9 की पहली रनर-अप है। 33 साल की तनुजा तेलुगु टेलीविजन इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम हैं और कई मशहूर तेलुगु सीरियल का हिस्सा रही हैं। तेलुगु सीरियल 'मुद्दा मंदारम' में पार्वती का रोल निभाकर उन्हें काफी पहचान मिली। इतनी ही नहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 5 लाख फॉलोअर्स हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Dhurandhar Box Office Collection Day: 'धुरंधर' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, ‘एनिमल’ को भी चटाई धूल
Drishyam 3 Release Date : रिलीज डेट फाइनल, अजय देवगन ने वीडियो शेयर कर किया बड़ा खुलासा
Srinivasan: श्रीनिवासन के निधन पर प्रियंका गांधी ने जताया दुख, दिवंगत एक्टर को दी श्रद्धांजलि
क्रिसमस पर देखें साउथ की ये दो बेहतरीन फिल्में, वीकेंड हो जाएगा मजेदार
Srinivasan: साउथ के दिग्गज अभिनेता श्रीनिवासन का निधन, 69 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Dhurandhar Box Office: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही 'धुरंधर' की सुनामी, कमाई का आंकड़ा 700 करोड़ के पार
Bharti Singh: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनी, 41 की उम्र में दिया बेटे को जन्म
कार्तिक-अनन्या की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज, फैंस से मिल रही भरपूर तारीफ
'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, कपिल शर्मा की फिल्म का ऐसा रहा हाल
Celebrity Death 2025 : शोले के वीरू, महाभारत के कर्ण समेत कई सितारों ने इस साल कहा अलविदा
2025 Celebrity Weddings : जब सितारों ने थामा जीवनसाथी का हाथ, यादगार बनीं ये शादियां