Jyoti Chandekar: मनोरंजन जगत में उक्त शोक की लहर दौड़ गई जब दिग्गज मराठी अभिनेत्री ज्योति चंदेकर का शनिवार 16 अगस्त को निधन हो गया। वह 68 साल की थी। ज्योति को लोकप्रिय धारावाहिक 'थरला तार मग' में पूर्णा आजी के किरदार से पहचान मिली थी। वह मराठी सिनेमा और टेलीविजन का एक जाना-माना नाम थीं। अभिनेत्री लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद, अभिनेत्री जिंदगी की जंग हार गईं और शनिवार, 16 अगस्त को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गईं।
मराठी फिल्म जगत की चहेती 'पूर्णा आजी' (दादी) ज्योति चंदेकर के दुखद निधन के बाद, लोग सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 'थरला तार मग' का प्रसारण करने वाले स्टार प्रवाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर मराठी में एक पोस्ट के जरिए दिवंगत अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी। चैनल ने अपने पोस्ट में लिखा, 'सबकी प्यारी पूर्णा आजी यानी वरिष्ठ अभिनेत्री ज्योति चांदेकर को भावभीनी श्रद्धांजलि।'
बता दें कि ज्योति चंदेकर की बेटी, अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित भी मराठी इंडस्ट्री में एक प्रमुख हस्ती हैं। मां-बेटी की इस जोड़ी ने दीप्ति घोंसीकर द्वारा निर्देशित पुरस्कार विजेता फिल्म 'तिचा उंबरथा' में साथ काम किया था। जहां ज्योति ने तेजस्विनी पंडित की सास की भूमिका निभाई थी। उनके अभिनय की खूब सराहना हुई थी।
ज्योति चंदेकर भी मराठी सिनेमा का एक जाना-माना चेहरा थीं। दिवंगत ज्योति चंदेकर ने पहले हिंदी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाओं से काम करना शुरू किया। फिर उन्होंने मराठी नाटकों में काम करना शुरू किया। ज्योति चंदेकर 'तिचा उंबरथा', 'ढोलकी', 'सुखंत', 'मी सिंधुताई सकपाल' और 'श्यामची आई' जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं।
उन्होंने 12 साल की उम्र से लगभग पांच दशकों तक इस सिनेमा में अपना योगदान दिया है। हालांकि 2024 में 'थरला तार मग' की शूटिंग के दौरान, सेट पर सोडियम का स्तर कम होने के कारण ज्योति चंदेकर (Jyoti Chandekar) बीमार पड़ गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और बीमारी के कारण उन्हें लगभग दो महीने का ब्रेक लेना पड़ा था। हालांकि उनकी मृत्यु का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
अन्य प्रमुख खबरें
'नई जाना' गाने ने मेरी पुरानी यादें कर दीं ताजा : नीरू बाजवा
Sonam Kapoor: प्रेग्नेंट हैं अभिनेत्री सोनम कपूर ! 40 की उम्र में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म
Kantara Chapter 1: रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग से कर डाली तगड़ी कमाई
इम्तियाज अली ने खोले अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाने के राज... जानिए कैसे हुए तैयार
Bigg Boss 19 में बढ़ा घमासान, खाने को लेकर बशीर-नेहल में हुई महाभारत, हाथापाई पर उतरे कंटेस्टेंट
OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' दुनियाभर में मचा रही धूम, चार दिन में 200 करोड़ आंकड़ा पार
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा निरहुआ का चुनावी गाना 'रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार'
Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
रानी चटर्जी ने हेटर्स को दिया करारा जवाब...कहा- जिम करने की कोई उम्र नहीं होती
OG Box Office Collection: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ओजी, पहले दिन कमाई से सबको किया हैरान
पवन कल्याण की 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 'जॉली एलएलबी 3' को कड़ी टक्कर