Jyoti Chandekar: मनोरंजन जगत में उक्त शोक की लहर दौड़ गई जब दिग्गज मराठी अभिनेत्री ज्योति चंदेकर का शनिवार 16 अगस्त को निधन हो गया। वह 68 साल की थी। ज्योति को लोकप्रिय धारावाहिक 'थरला तार मग' में पूर्णा आजी के किरदार से पहचान मिली थी। वह मराठी सिनेमा और टेलीविजन का एक जाना-माना नाम थीं। अभिनेत्री लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद, अभिनेत्री जिंदगी की जंग हार गईं और शनिवार, 16 अगस्त को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गईं।
मराठी फिल्म जगत की चहेती 'पूर्णा आजी' (दादी) ज्योति चंदेकर के दुखद निधन के बाद, लोग सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 'थरला तार मग' का प्रसारण करने वाले स्टार प्रवाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर मराठी में एक पोस्ट के जरिए दिवंगत अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी। चैनल ने अपने पोस्ट में लिखा, 'सबकी प्यारी पूर्णा आजी यानी वरिष्ठ अभिनेत्री ज्योति चांदेकर को भावभीनी श्रद्धांजलि।'
बता दें कि ज्योति चंदेकर की बेटी, अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित भी मराठी इंडस्ट्री में एक प्रमुख हस्ती हैं। मां-बेटी की इस जोड़ी ने दीप्ति घोंसीकर द्वारा निर्देशित पुरस्कार विजेता फिल्म 'तिचा उंबरथा' में साथ काम किया था। जहां ज्योति ने तेजस्विनी पंडित की सास की भूमिका निभाई थी। उनके अभिनय की खूब सराहना हुई थी।
ज्योति चंदेकर भी मराठी सिनेमा का एक जाना-माना चेहरा थीं। दिवंगत ज्योति चंदेकर ने पहले हिंदी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाओं से काम करना शुरू किया। फिर उन्होंने मराठी नाटकों में काम करना शुरू किया। ज्योति चंदेकर 'तिचा उंबरथा', 'ढोलकी', 'सुखंत', 'मी सिंधुताई सकपाल' और 'श्यामची आई' जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं।
उन्होंने 12 साल की उम्र से लगभग पांच दशकों तक इस सिनेमा में अपना योगदान दिया है। हालांकि 2024 में 'थरला तार मग' की शूटिंग के दौरान, सेट पर सोडियम का स्तर कम होने के कारण ज्योति चंदेकर (Jyoti Chandekar) बीमार पड़ गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और बीमारी के कारण उन्हें लगभग दो महीने का ब्रेक लेना पड़ा था। हालांकि उनकी मृत्यु का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
अन्य प्रमुख खबरें
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान
Dharmendra: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, परिवार ने की लोगों से खास अपील