Jeetendra Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र आज अपना 83वें जन्मदिन मना रहे हैं। सुपरस्टार के जन्मदिन जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बर्थडे पार्टी में अनीता हसनंदानी, नीलम कोठारी के साथ मनोरंजन जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। सुपरस्टार जितेंद्र अपने बच्चों एकता, तुषार कपूर और परिवार और दोस्तों के साथ अपना 83वां जन्मदिन मनाते नजर आए।
फिल्म लेखक मुश्ताक शेख ने जश्न की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें जितेंद्र परिवार और दोस्तों के साथ पोज देते नजर आए। मुश्ताक ने कैप्शन में लिखा, "एक मशहूर शख्सियत का जश्न। सदाबहार जीतू अंकल को उनके 83वें जन्मदिन पर बधाई!! उनके जैसा कोई नहीं है। मैं दोहराता हूं कि उनके जैसा कोई नहीं है।" शेयर की गई तस्वीरों में जितेंद्र के साथ एकता कपूर, अनीता हसनंदानी, नीलम कोठारी, तनुश्री दास गुप्ता, समीर सोनी और अन्य सितारे नजर आए।
हिंदी सिनेमा के महान अभिनेताओं में से एक जीतेंद्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिनय के साथ-साथ डांस में भी महारत हासिल करने वाले इस अभिनेता का असली नाम जीतेंद्र नहीं बल्कि रवि कपूर है। जीतेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1964 में फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से की थी। इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण वी. शांताराम ने वी. शांताराम प्रोडक्शंस के बैनर तले किया था।
फिल्म में जीतेंद्र के साथ अभिनेत्री राजश्री मुख्य भूमिका में थीं। जीतेंद्र ने 'फर्ज', 'खुशबू', 'हमजोली', 'परिचय', 'प्रियतमा', 'तोहफा', 'धरमवीर', 'हैसियत', 'आदमी खिलौना है' जैसी सफल फिल्मों में काम किया है। जीतेंद्र बॉलीवुड में 'डांसिंग हीरो' का चलन लेकर आए, उनके अनोखे डांसिंग स्टाइल को देखते हुए इंडस्ट्री ने उन्हें 'जंपिंग जैक' की उपाधि दी। जंपिंग जैक के नाम से मशहूर इस अभिनेता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। जयाप्रदा, श्रीदेवी, रीना रॉय के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी खूब पसंद की गई।
अन्य प्रमुख खबरें
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले-“ शर्म नहीं आती”
Mandakini : प्रियंका चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में दमदार कमबैक, ग्लोबट्रोटर से जारी हुआ लुक
Bigg Boss 19 में अब 'राजनीति का महासंग्राम', गौरव खन्ना-कुनिका और शाहबाज में होगा जमकर घमासान