Jolly LLB 3 Trailer: जैसे-जैसे जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, फ़िल्म का प्रमोशन नए ट्विस्ट और सरप्राइज के साथ दर्शकों के सामने आ रहा है। ताजा वीडियो में, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली बनाम जॉली वाली मजेदार नोकझोंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो में जॉली त्यागी (अरशद वारसी) पूरे जोश के साथ मेरठ का पक्ष लेते हैं। उनका ठेठ देसी अंदाज़ और मज़ेदार डायलॉग दर्शकों को जोर-जोर से हंसने पर मजबूर कर देते हैं। वहीं दूसरी ओर, जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) पूरी ताकत और देसी स्वैग के साथ कानपुर का पक्ष लेते हैं। दोनों के बीच रस्साकशी, तानों की टाइमिंग और मजेदार पंचलाइन इस वीडियो को सिर्फ़ एक प्रोमो नहीं, बल्कि एक मिनी कोर्ट रूम ड्रामा बना देते हैं। फर्क बस इतना है कि इस बार फैसला जज नहीं, बल्कि जनता के हाथ में है।
निर्माताओं ने दर्शकों से अपील की है कि अब वे ख़ुद चुनें कि जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर कहां लॉन्च किया जाए, कानपुर या मेरठ? वोट करने के लिए एक लिंक (www.jollyvsjolly.com) भी जारी किया गया है। इस नए अंदाज की मार्केटिंग रणनीति ने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया है।
बता दें कि जॉली एलएलबी फैंचाइजी का मजेदार सफर 2013 में रिलीज हुई जॉली एलएलबी में मेरठ के वकील जॉली त्यागी (अरशद वारसी) ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद 2017 में 'जॉली एलएलबी 2' आई, जिसमें कानपुर के वकील जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) की एंट्री हुई। अब तीसरे पार्ट में दोनों जॉली पहली बार आमने-सामने होंगे। स्टार स्टूडियो 18 के बैनर तले बनी और सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे मंझे हुए कलाकार भी नज़र आएंगे। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह फिल्म 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Baaghi 4 Review: 'एनिमल' का बाप है 'बागी 4'... हिट या फ्लॉप, फिल्म देखने से पहले जरूर पढ़ें रिव्यू
Gauahar Khan दूसरी बार बनीं मां, इंस्टा पर दी खुशखबरी...TV सेलेब्स ने लुटाया प्यार
Sai Dhanshika: साउथ स्टार विशाल ने अभिनेत्री साई धनशिका के साथ की सगाई, तस्वीरें आई सामने
अभिनेता शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
Dinesh Mangaluru : KGF फेम अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री
Ashnoor Kaur: बिग बॉस के घर में जलवा दिखाएगी 21 साल की हसीना, जानें कौन हैं अशनूर कौर?
The Bengal Files:‘द बंगाल फाइल्स’ से अनुपम खेर ने शेयर किया 'बापू' वाला लुक, यह दिग्गज भी दिखा साथ