Jolly LLB 3 Trailer: 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर बना जंग का मैदान, कानपुर या मेरठ कहां होगा लॉन्च...छेड़ी बहस

खबर सार :-
Jolly LLB 3 Trailer Launch: अरशद वारसी और अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 इन दिनों चर्चा में है। दोनों जॉली के बीच इस बात को लेकर विवाद चल रहा है कि फिल्म का ट्रेलर कहाँ लॉन्च किया जाएगा। अब गेंद जनता के पाले में है। वोटों के आधार पर कानपुर या मेरठ में से किसी एक शहर का चयन किया जाएगा।

Jolly LLB 3 Trailer: 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर बना जंग का मैदान, कानपुर या मेरठ कहां होगा लॉन्च...छेड़ी बहस
खबर विस्तार : -

Jolly LLB 3 Trailer: जैसे-जैसे जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, फ़िल्म का प्रमोशन नए ट्विस्ट और सरप्राइज के साथ दर्शकों के सामने आ रहा है। ताजा वीडियो में, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली बनाम जॉली वाली मजेदार नोकझोंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Jolly LLB 3 Trailer: कानपुर बनाम मेरठ, कौन जीतेगा? 

वीडियो में जॉली त्यागी (अरशद वारसी) पूरे जोश के साथ मेरठ का पक्ष लेते हैं। उनका ठेठ देसी अंदाज़ और मज़ेदार डायलॉग दर्शकों को जोर-जोर से हंसने पर मजबूर कर देते हैं। वहीं दूसरी ओर, जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) पूरी ताकत और देसी स्वैग के साथ कानपुर का पक्ष लेते हैं। दोनों के बीच रस्साकशी, तानों की टाइमिंग और मजेदार पंचलाइन इस वीडियो को सिर्फ़ एक प्रोमो नहीं, बल्कि एक मिनी कोर्ट रूम ड्रामा बना देते हैं। फर्क बस इतना है कि इस बार फैसला जज नहीं, बल्कि जनता के हाथ में है।

Jolly LLB 3 Trailer: जनता करेगी फैसला

निर्माताओं ने दर्शकों से अपील की है कि अब वे ख़ुद चुनें कि जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर कहां लॉन्च किया जाए, कानपुर या मेरठ? वोट करने के लिए एक लिंक (www.jollyvsjolly.com) भी जारी किया गया है। इस नए अंदाज की मार्केटिंग रणनीति ने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया है।

कोर्ट में आमने-सामने होंगे अक्षय-अरशद 

बता दें कि  जॉली एलएलबी फैंचाइजी का मजेदार सफर 2013 में रिलीज हुई जॉली एलएलबी में मेरठ के वकील जॉली त्यागी (अरशद वारसी) ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद 2017 में 'जॉली एलएलबी 2' आई, जिसमें कानपुर के वकील जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) की एंट्री हुई। अब तीसरे पार्ट में दोनों जॉली पहली बार आमने-सामने होंगे। स्टार स्टूडियो 18 के बैनर तले बनी और सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे मंझे हुए कलाकार भी नज़र आएंगे। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह फिल्म 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

अन्य प्रमुख खबरें