Jolly LLB 3 Teaser: अक्षय-अरशद मतलब कॉमेडी का फुल डोज...जॉली एलएलबी 3 का टीजर जारी, देखकर लोट-पोट हुए लोग

खबर सार :-
Jolly LLB 3 Teaser Released: कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 का नाम काफी समय से चर्चा में है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने इसका लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर जॉली एलएलबी 3 के लिए आपकी एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी।

Jolly LLB 3 Teaser: अक्षय-अरशद मतलब कॉमेडी का फुल डोज...जॉली एलएलबी 3 का टीजर जारी, देखकर लोट-पोट हुए लोग
खबर विस्तार : -

Jolly LLB 3 Teaser Released:  बड़े पर्दे पर एक बार फिर जॉली बनकर अक्षय कुमार और अरशद वारसी दर्शकों को गुदगुदाने के लिए वापस आ गए हैं। खास बात यह है कि इस बार एक नहीं बल्कि दोनों जॉली कोर्टरूम में जज सुंदर लाल त्रिपाठी के सामने केस की पैरवी करते नजर आएंगे। मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी के साथ-साथ सौरभ शुक्ला की कमाल की कॉमिक टाइमिंग देखने को मिली।

Jolly LLB 3 Teaser: 1 मिनट 30 सेकंड के टीजर में फुल कॉमेडी

अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के 1 मिनट 30 सेकंड के टीजर में फुल कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा का मजेदार मिश्रण है। टीजर में दो जॉली अक्षय कुमार (जगदीश्वर मिश्रा ) और अरशद वारसी (जगदीश त्यागी )  के बीच कोर्ट में तीखी बहस देखने को मिल रही है। दोनों जॉली के बीच झगड़े के बीच जज  सौरभ शुक्ला (सुंदरलाल त्रिपाठी) परेशान नजर आ रहे हैं। 

जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला के अलावा हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अपनी भूमिकाओं में वापसी कर रही हैं। इस बार दोनों के बीच मुकाबला दर्शकों के लिए दोगुना मनोरंजन लेकर आने वाला है। दोनों ही फिल्मों में सौरभ शुक्ला की जज की भूमिका दर्शकों को बेहद पसंद आई है। 

Jolly LLB 3 Release Date:  कब रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित 'जॉली एलएलबी' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है। इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म साल 2013 में आई थी, जिसमें अरशद ने अभिनय किया था और दूसरी साल 2017 में आई थी, जिसमें अक्षय मुख्य भूमिका में थे। यह 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और एक्स पर खूब लाइक्स मिल रहे हैं। फैन्स इसे 'कॉमेडी ब्लॉकबस्टर' बता रहे हैं। वहीं टीजर देखकर लोग लोट-पोट हो रहे है। 

अन्य प्रमुख खबरें