मुंबई। जाह्नवी, ईशान और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म 'होमबाउंड' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। मेकर्स ने बुधवार को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए ट्रेलर के कैप्शन में लिखा गया, "हमारे दिल का एक टुकड़ा पेश कर रहे हैं, उम्मीद है कि ये आपके दिल में जगह बना ले। होमबाउंड, ऑफिशियल ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" यह ट्रेलर न सिर्फ दोस्ती की मिठास दिखाता है, बल्कि समाज की कड़वी सच्चाइयों को भी उजागर करता है।
ट्रेलर की शुरुआत ही दिल जीत लेती है। उत्तरी भारत के एक छोटे से गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में दो बचपन के दोस्त, चंदन कुमार (विशाल जेठवा) और मोहम्मद शोएब अली (ईशान खट्टर), पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते नजर आते हैं। दोनों का सपना पुलिस अधिकारी बनना है और इसके लिए दोनों मेहनत भी करते हैं।
ट्रेलर में भेदभाव की आग, बेरोजगारी का बोझ और पहचान की तलाश जैसे मुद्दे इतनी बेबाकी से उभरते हैं कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मस्ती-मजाक के पलों के बीच आंसू और दोनों दोस्तों के बीच दोस्ती हर तूफान में बनी रहती है। इस फिल्म में विशाल ने चंदन कुमार और ईशान ने मोहम्मद शोएब अली की भूमिका निभाई है, वहीं जाह्नवी फिल्म में सुधा भारती का किरदार निभा रही हैं। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में हर्षिका परमार भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाने वाली हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म पहले ही कान्स 2025 में धूम मचा चुकी है, जहां इसे खूब वाहवाही मिली। वहीं, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी इसकी चमक बरकरार रही। फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
पीएम मोदी के जन्मदिन पर अनाउंस हुई उनकी बायोपिक ‘मां वंदे’, उन्नी मुकुंदन निभाएंगे लीड रोल
'होमबाउंड' का ट्रेलर रिलीज, देखने को मिलेगा भरपूर ड्रामा और इमोशन
Katrina Kaif Pregnant: कैटरीना कैफ जल्द बनेंगी मां, इस महीने देंगी बच्चे को जन्म
bigg boss season 19 : नीलम गिरी का जलवा, पहले भी ये भोजपुरी सितारे मचा चुके हैं शो में धमाल
रिलीज डेट के साथ 'जटाधरा' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन फिल्म होगी रिलीज
Bigg Boss 19 : बिग बॉस के घर में मचा घमासान, पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए अभिषेक-शहबाज
Emmy Awards 2025 : 77वें एमी अवार्ड्स की घोषणा, जीन स्मार्ट और ब्रिट लोअर समेत ये कलाकार बने विजेता
Television Premiere: रानी चटर्जी का देसी अंदाज बटोर रहा सुर्खियां, 'चुगलखोर बहुरिया' से करेंगी धमाल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने कंप्लीट किए 4,500 एपिसोड, टीवी की दुनिया में बना महारिकॉर्ड