Ileana D'cruz baby bump: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज दूसरी बार मां बनने जा रही है। हाल ही में उन्होंने बताया था कि वह अपने पति माइकल डोलन के साथ दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रही हैं। इसी कड़ी में इलियाना अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेबी बंप के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।
इलियाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह और उनकी एक प्रेग्नेंट दोस्त नजर आ रही हैं। दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रही हैं और कमर पर हाथ रखकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। दोनों साथ में इस खास पल को एन्जॉय कर रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए इलियाना ने कैप्शन में लिखा, 'बंप बडीज।'
दरअसल जनवरी में इलियाना ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को 'हैप्पी न्यू ईयर' विश किया था। इसी वीडियो से फैन्स को अंदाजा हो गया था कि शायद वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इसके बाद फरवरी में एक्ट्रेस ने अपनी मिडनाइट क्रेविंग्स की झलक दिखाकर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी। फरवरी में शेयर की गई फोटो में मिडनाइट स्नैक और एंटासिड चू के पैकेट नजर आ रहे थे। इस फोटो के साथ इलियाना ने लिखा था, 'बिना मुझसे कहे कि आप प्रेग्नेंट हैं, मुझे बताएं कि आप प्रेग्नेंट हैं?'
बता दें कि इलियाना ने 2023 में माइकल डोलन से गुपचुप शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने अप्रैल 2023 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जल्द ही आ रहा है। तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती, मेरे प्यारे बच्चे।" इसके बाद अगस्त में उन्होंने अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'कोआ फीनिक्स डोलन का परिचय... 1 अगस्त 2023 को जन्म...बयां नहीं सकते कि हम अपने प्यारे बेटे से कितना प्यार करते हैं। उसका दुनिया में स्वागत करते हुए हमें कितनी खुशी हो रही है। हमारा दिल खुशी से भर गया है।'
गौरतलब है कि इलियाना ने 2012 में आई अनुराग बसु की फ़िल्म 'बर्फी' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था, जिसमें रणबीर कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया। बाद में वे 'रुस्तम' और 'रेड' जैसी फिल्मों में नज़र आईं। हिंदी के अलावा इलियाना ने तेलुगु और तमिल सिनेमा में भी काम किया है। उन्होंने 2006 में तेलुगु फ़िल्म 'देवदासु' से डेब्यू किया, जिसके लिए उन्हें साउथ में फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
Ghar Kab Aaoge Song: 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' गाना हुआ रिलीज, पुरानी यादें हुई ताजा
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा