Housefull 5 Box Office Collection : बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त 'Housefull 5' लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हाउसफुल 5 में दर्शकों को कॉमेडी के साथ-साथ नया ट्विस्ट और मर्डर मिस्ट्री का डबल डोज भी देखने को मिलेगा। फिल्म में दो क्लाइमेक्स हैं। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, रंजीत, फरदीन खान, जैकलीन, नरगिस फाखरी और सौंदर्या शर्मा समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं। इस बार भी अक्षय कुमार फिल्म की कहानी में जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग भी देंगे, जिस पर Housefull 5 दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है।
बता दें कि, तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी ये अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी रिलीज है जिसे आज पांच हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। हाउसफुल 5 पहले दिन बॉक्स ऑफिस तहलका मचा दिया और 24.35 करोड़ रुपये कारोबार किया। इसी के साथ ही ये फिल्म इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग ली। इस बीच फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका हैं।
फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े आंकड़े रखने वाली वेबसाइट Sacnilk के अनुसार दूसरे दिन शाम 5:10 बजे तक फिल्म ने 12.2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। लेकिन ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं। फिल्म ने दो दिन में अब तक कुल कलेक्शन 36.2 करोड़ रुपये हो चुका है। 'हाउसफुल 5 ने पहले दिन 24.35 करोड़ रुपये कारोबार किया था। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन दोनों दिनों में 50 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
'Housefull 5' ने सिर्फ दो दिनों में ही छावा, सिकंदर, स्काई फोर्स, केसरी 2, रेड 2, जाट और भूल चूक माफ़ को छोड़कर इस साल रिलीज़ हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इन 4 फिल्मों में से सबसे अधिक कमाई देवा (33.9 करोड़ ) और द डिप्लोमैट (38.97 करोड़ ) ने की थी जिसे 'हाउसफुल 5' ने दो दिन में ही तोड़ डाला।
फिल्म 'हाउसफुल 5' 225 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है। कमाल की बात यह है कि फिल्म के अलग-अलग क्लाइमेक्स वाले दो वर्जन रिलीज किए गए हैं। इन दोनों वर्जन को 'हाउसफुल 5ए' और 'हाउसफुल 5बी' नाम से रिलीज किया गया है। दोनों के अंत में अलग-अलग किलर सामने आएंगे। तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार का अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख ने शानदार साथ दिया है। इसके अलावा जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े और संजय दत्त समेत कई बड़े चेहरे भी इस फिल्म में एक साथ नजर आए हैं।
Housefull 5 दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। हाउसफुल 5 को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जो माहौल बना हुआ था, उससे लग रहा था कि इस बार इस फ्रेंचाइजी फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और रोमांचकारी कहानी के साथ एक अलग क्लाइमेक्स देखने को मिलने वाला है। जो सिनेमा प्रेमियों को भी देखने को मिल रहा है। दर्शकों के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी से फिर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। वहीं, अन्य स्टार कास्ट अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की भी जमकर तारीफ हो रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
'रात अकेली है: धुरंधर के शोर के बीच आई नवाजुद्दीन की धांसू मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा